बिलासपुर: शहर में एक बार फिर जमीन विवाद ने हिंसक रूप ले लिया है। इस बार मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है, जहां एक युवक पर जानलेवा हमला किया गया है। पीड़ित युवक की पहचान ओम यादव के रूप में हुई है, जो कस्तूरबा नगर, जरहा भांटा का निवासी है। गंभीर रूप से घायल युवक का उपचार जारी है और परिजनों में घटना को लेकर भारी आक्रोश है।
शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के एक रेस्टोरेंट में लगी भीषण आग, कई लोग फंसे
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह विवाद जमीन को लेकर शुरू हुआ था। पीड़ित ओम यादव की सौतेली बुआ और उसके पति के बीच जमीन को लेकर पुराना विवाद चला आ रहा था। लेकिन यह पुरानी रंजिश अब हिंसक रूप ले चुकी है। आरोप है कि सौतेली
अधिकारी-कर्मचारी अब नहीं कर पाएंगे शेयर मार्केट में ट्रेडिंग: छत्तीसगढ़ सरकार का बड़ा फैसला
बुआ और उसके पति ने गुंडों को बुलाकर पहले से ही साजिश रची और योजनाबद्ध तरीके से युवक पर हमला करवाया। घटना के दिन युवक किसी कार्य से बाहर गया हुआ था। इसी दौरान उसे रास्ते में घेर लिया गया और चाकू से हमला कर दिया गया। हमलावरों ने न केवल चाकू से उस पर कई वार किए, बल्कि किचन में इस्तेमाल होने वाले प्रेशर कूकर के ढक्कन से भी युवक का सिर फोड़ दिया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमला अत्यंत क्रूर और निर्मम था।



More Stories
भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच के लिए रायपुर ट्रैफिक एडवाइजरी: मार्ग और पार्किंग व्यवस्था लागू!
PLGA सप्ताह की घोषणा के बाद बस्तर में सुरक्षा कड़ी, नक्सलियों ने पहली बार स्वीकारा 320 सदस्यों के मारे जाने का दावा
India and South Africa team Raipur : चार्टर्ड प्लेन से रायपुर आई भारत और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम