रायपुर। राजधानी रायपुर के अभनपुर थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बीती रात पति ने अपने चरित्र संदेह के चलते अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी पति मुकेश सेन ने अपनी पत्नी प्रियंका सेन के सिर पर धारदार हथियार से वार कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
बस चेहरा मासूम है… इसके कारनामे सुनकर उड़ जाएंगे होश, 4 साल तक रायपुर पुलिस भी नहीं पकड़ पाई
अभनपुर थाना प्रभारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मुकेश को अपनी पत्नी पर अवैध संबंधों का शक था। इसी शक के कारण पति-पत्नी के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। बीती रात विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में आकर मुकेश ने प्रियंका पर हमला कर उसे हत्या के लिए मजबूर कर दिया।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतका के परिजन और इलाके के लोग सदमे में हैं। पुलिस ने बताया कि आगे की जांच में पूरे मामले की सच्चाई सामने आएगी और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
More Stories
EDITORIAL-7: मनरेगा के ‘अदृश्य योद्धा’ मूक संघर्ष और सरकारी उपेक्षा
Dhanteras 2025 : घर में मां लक्ष्मी का स्वागत, जानें क्या लाना चाहिए
रायपुर में ‘अमृत मिशन 2.0’ की पाइप चोरी रैकेट का खुलासा, पांच आरोपी नामजद