सरगुजा. छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में शनिवार को दर्दनाक हादसा हुआ है. बिजली की बाड़ के संपर्क में आने से दो युवकों की मौत हो गई है. दरअसल, किसान रघु मांझी ने अपनी खेत में लगे फसल को मवेशियों से बचाने के लिए चारों ओर करंट की तार लगा रखी थी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. मामला लखनपुर थाना क्षेत्र के के लोसगी पंडरीपानी गांव का है.
जानकारी के अनुसार, कुन्नी निवासी विष्णु माझी अपने ससुराल लोसगी पंडरीपानी में रहता था, जो नीरसाय यादव के घर में छप्पर सुधारने का काम करने गया हुआ था. इस दौरान शुक्रवार को शाम 7 बजे नीर साय यादव, विष्णु माझी को छोड़ने पानी से भरे खेत के रास्ते जा रहे थे. किसान रघु मांझी ने बिजली पोल से खेत में अवैध हुकिंग किया हुआ था.
नाला के पास पहुंचने पर विष्णु माझी खेत में तरंगित तार की चपेट में आ गया. विष्णु की मदद के लिए नीर साय यादव करंट हटाने की कोशिश की, लेकिन अनयंत्रित होकर तरंगित तार में गिर गया. दर्दनाक हादसे में दो युवकों की मौत हो गई. शनिवार सुबह खेत की ओर गए ग्रामीणों ने दोनों के शव क को पड़ा देखा और सूचना ग्रामीणों के साथ लखनपुर पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को पंचनामा कर पीएम रिपोर्ट के लिए भेज दिया है.
More Stories
Raipur Police Commissioner System :अपराध नियंत्रण में सुधार के लिए पुलिस प्रशासन करेगा तेज कदम
Chaitanya Baghel Remanded: शराब घोटाला: चैतन्य बघेल की रिमांड 29 अक्टूबर तक बढ़ी, दिवाली जेल में तय
Prime Minister’s Public Health Scheme: आयुष्मान भारत योजना में छत्तीसगढ़ ने मारी बाज़ी, देश में नंबर-1 बना राज्य