रायपुर। प्रदेशभर में यातायात पुलिस हर माह करीब तीन करोड़ रुपये की चालान की कार्रवाई कर जुर्माना वसूल रही है। इसके बावजूद सड़क हादसे लगातार बढ़ रहे हैं। पिछले तीन महीने में 3,600 सड़क हादसों में 1,800 की मौत हुई है और 3,300 लोग घायल हुए हैं।
रोजाना औसतन 48 हादसों में 24 की मौत और 44 लोग घायल हुए हैं। इसमें सबसे ज्यादा हादसे रायपुर जिले में 490 और सबसे कम नारायणपुर जिले में 10 हुए हैं। राज्य पुलिस ने लगातार बढ़ रहे सड़क हादसों को देखते हुए ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों को समझाइश देने के साथ ही सख्ती से चालान की कार्रवाई कर रही है।
हादसों में तीन प्रतिशत वृद्धि
राज्य पुलिस के आकड़ों के अनुसार, एक जनवरी से 20 मार्च 2024 की अपेक्षा इसी अवधि में 2025 के दौरान हादसों में करीब तीन प्रतिशत, मृत्यु करीब दो प्रतिशत और घायलों की संख्या में 12 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सड़कों पर हर साल वाहनों की संख्या बढ़ रही है। इसके साथ ही तेज रफ्तार से लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने के कारण हादसे बढ़ रहे हैं।
ट्रैफिक नियम तोड़ने में रायपुर सबसे आगे
प्रदेशभर में एक जनवरी से 20 मार्च तक एक लाख 50,000 वाहन चालकों के खिलाफ यातायात पुलिस ने चालान की कार्रवाई करते हुए करीब सात करोड़ रुपये समझौता शुल्क वसूल किया है। ट्रैफिक नियम तोड़ने में रायपुर जिले के वाहन चालक और मालिक सबसे आगे हैं।
पिछले पौने तीन माह में 26,000 से ज्यादा लोगों से दो करोड़ जुर्माना वसूल की गई है। दुर्ग में 23,000 लोगों से 60 लाख रुपये, बिलासपुर में 18,000 लोगों से 53,000 रुपये और सबसे कम नारायणपुर जिले में 400 लोगों से 40,000 वसूले गए हैं।
मालवाहक वाहनों पर सवारी बैठाने पर सख्ती
आने वाले शादी के सीजन और नवरात्र के दौरान ओवरलोडिंग करने और मालवाहकों में यात्रियों को ढोने वाले वाहनों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश परिवहन और पुलिस के अधिकारियों ने दिए हैं।
खासकर शहर से लगे ग्रामीण क्षेत्रों में मालावाहक वाहनों में सवारी बिठाने की शिकायत मिल रही थी। इसे देखते हुए सभी जिलों को वाहनों की जांच कर जुर्माने के साथ जब्ती की कार्रवाई करने को कहा गया है।
More Stories
छत्तीसगढ़ में करंट से तेंदुए और वन भैंसे की मौत, वन्यजीव शिकार पर नहीं लग रही रोक
शहर में नकली नोटों का जाल, सतर्क दुकानदार की मदद से युवक चढ़ा पुलिस के हत्थे
नेशनल हेराल्ड केस में भूपेश बघेल का वार, बोले– BJP के इशारे पर काम कर रही ED