रायपुर 4 अप्रैल 2025। छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार अब प्रदेश में ‘लोक सुराज अभियान’ की शुरुआत करने जा रही है, जिसका उद्देश्य सरकार और जनता के बीच की दूरी को खत्म करना और ज़मीनी स्तर पर लोगों की समस्याओं का समाधान करना है। यह अभियान तीन चरणों में संचालित होगा, जिसमें समाधान शिविरों से लेकर योजनाओं की समीक्षा तक की जाएगी। अप्रैल से शुरू होकर ये अभियान 31 मई तक चलेगा।
- लोक सुराज अभियान का पहला चरण 8 अप्रैल से 11 अप्रैल तक चलेगा, जिसमें जनता से आवेदन लिए जाएंगे। इन आवेदनों में नागरिक अपनी समस्याएं, शिकायतें और सुझाव दर्ज करवा सकेंगे।
- दूसरे चरण में, एक महीने तक प्राप्त आवेदनों का निपटारा किया जाएगा। प्रशासनिक अधिकारी व संबंधित विभाग त्वरित कार्रवाई के तहत समाधान सुनिश्चित करेंगे।
- अभियान का तीसरा चरण 5 मई से 31 मई तक चलेगा, जिसमें समाधान शिविर लगाए जाएंगे। इन शिविरों में न केवल आवेदनों का निराकरण होगा, बल्कि योजनाओं व परियोजनाओं की जमीनी समीक्षा भी की जाएगी। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय स्वयं इन बैठकों की समीक्षा करेंगे और प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जनता को जानकारी देंगे।
भाजपा-कांग्रेस आमने-सामने
अभियान के तहत आवेदन लिखने में मदद के लिए अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी कलेक्टरों के निर्देश पर लगाई जाएगी, ताकि हर वर्ग की जनता भागीदारी कर सके।राज्य के डिप्टी सीएम व नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव ने कहा, “साय सरकार बनने के बाद से सरकार और जनता के बीच की दूरी घटी है। यह अभियान उस विश्वास को और मजबूत करेगा।”
विपक्ष की प्रतिक्रिया
इस अभियान को लेकर कांग्रेस ने सवाल भी उठाए हैं। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष धनेंद्र साहू ने कहा, “सरकार को बने डेढ़ साल हो गए, अब जाकर जनता की सुध ली जा रही है। अगर अब भी गंभीरता से इसका क्रियान्वयन होता है, तो यह सराहनीय कदम होगा।”
पिछली सरकारों की झलक
गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने भी अपने कार्यकाल में ‘विकास यात्रा’ के माध्यम से जनता से सीधा संवाद किया था, वहीं भूपेश बघेल सरकार ने ‘भेंट मुलाकात’ अभियान के जरिए जन चौपाल लगाई थी। अब मुख्यमंत्री साय ‘लोक सुराज’ के जरिए अंतिम व्यक्ति तक पहुंचने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं।
More Stories
दक्षिण एशिया कबड्डी चैम्पियनशिप 2025: छत्तीसगढ़ के बेटे ने दिलाया भारत को वर्ल्ड टाइटल
छत्तीसगढ़ में लू का प्रकोप बढ़ा, मौसम विभाग ने 11 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया
भारतमाला परियोजना मुआवजा घोटाले में EOW का बड़ा छापा, 20 ठिकानों पर मारा छापा