Categories

January 10, 2026

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

मलगांव मुआवजा प्रकरण में CBI की छापेमारी: हरदीबाजार में दस्तावेज खंगाले, फर्जी मुआवजा लेने वालों में खलबली

कोरबा छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में मलगांव मुआवजा प्रकरण को लेकर एक बार फिर केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की कार्रवाई से हड़कंप मच गया है। हरदीबाजार थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह CBI की टीम ने दबिश दी और संबंधित दस्तावेजों की गहन जांच शुरू की।

Mahadev online Betting Case : ED ने 91.82 करोड़ की संपत्तियां की अटैच, बैंक खातों पर बड़ी कार्रवाई

यह मामला एसईसीएल (साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड) क्षेत्र से जुड़ा हुआ है, जहां गलत तरीके से मुआवजा प्रकरण तैयार कर सरकारी राशि निकाले जाने की शिकायत सामने आई थी। सूत्रों के अनुसार, इस पूरे मामले की जांच पिछले करीब एक साल से CBI के दायरे में है।

CBI की कार्रवाई के बाद फर्जी तरीके से मुआवजा लेने वाले सरकारी कर्मचारियों और अन्य संलिप्त लोगों में खलबली मची हुई है। टीम द्वारा दस्तावेजों की बारीकी से जांच की जा रही है और आने वाले दिनों में पूछताछ व आगे की कार्रवाई भी संभव मानी जा रही है।

About The Author