नॉर्थ कैरोलिना/टाउनशिपः अमेरिका के उत्तरी कैरोलिना में एक भयानक विमान दुर्घटना होते-होते बच गई। बताया जा रहा है कि हजारों फीट की ऊंचाई पर उड़ रहे एक विमान का पंख टूटकर नीचे सड़क पर गिर गया। गनीमत रही कि कोई इसकी चपेट में नहीं आया। न्यूयॉर्क पोस्ट की खबर के अनुसार घटना की जानकारी विमान के लैंडिंग के बाद हुई। हालांकि विमान सुरक्षित तरीके से उतर आया। वहीं न्यूजर्सी में एक प्लेन के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से कम से कम 15 लोग घायल हो गए।
स्काईडाइविंग विमान रनवे से जंगल में गिरा
अमेरिका के न्यू जर्सी में बुधवार शाम एक हवाईअड्डे पर स्काईडाइविंग विमान रनवे से आगे निकलकर जंगल में जा गिरा, जिससे कम से कम 15 लोग घायल हो गए। स्काईडाइविंग विमान एक विशेष प्रकार का विमान होता है जिसका उपयोग स्काईडाइविंग गतिविधियों के लिए किया जाता है। संघीय विमानन प्रशासन (एफएए) के प्रवक्ता के अनुसार फिलाडेल्फिया से लगभग 33.8 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में क्रॉस कीज हवाई अड्डे पर ‘सेसना 208बी’ विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें 15 लोग सवार थे।
रायपुर जिले में पटवारी गिरफ्तार, रिश्वतखोरी पर ACB ने लिया एक्शन
कैसे हुई दुर्घटना
इस घटना की जांच की जा रही है। हवाई क्षेत्र से ली गई तस्वीरों में दुर्घटनाग्रस्त विमान एक जंगल में दिखाई दे रहा है और क्षतिग्रस्त हालत में है। वहां दमकल की गाड़ियां और अन्य आपातकालीन वाहन मौजूद हैं। न्यू जर्सी के कैम्डन में स्थित ‘कूपर यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल’ की प्रवक्ता वेंडी ए.मारानो ने बताया कि अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में तीन लोगों का उपचार किया जा रहा है जबकि आठ लोगों का इलाज आपातकालीन विभाग में किया जा रहा है जिन्हें कम गंभीर चोटें आई हैं। उन्होंने बताया कि चार अन्य लोगों को ‘‘बेहद मामूली चोटें’’ आई हैं।



More Stories
भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच के लिए रायपुर ट्रैफिक एडवाइजरी: मार्ग और पार्किंग व्यवस्था लागू!
White house shooting : वॉशिंगटन डी.सी.,व्हाइट हाउस के पास 2 राष्ट्रीय गार्ड जवानों पर फायरिंग, संदिग्ध Afghan शरणार्थी हिरासत में
Hong Kong Tai Po fire incident : ताई पो, हॉन्गकॉन्ग में भीषण आग: 44 की मौत, 279 घायल; मचान में लगी आग ने आठ टावरों को अपनी चपेट में लिया