Categories

August 30, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

Blast From Past: जन्माष्टमी पर 28 साल पुराने गाने पर नाचे गोविंदा, डांस वीडियो देख फैंस कहेंगे- यूं ही नहीं कहते उन्हें हीरो नंबर वन

लाइमलाइट से दूर रहने वाले सुपरस्टार गोविंदा जब भी किसी इवेंट में पहुंचते हैं तो दर्शकों का ध्यान खींच लेते हैं. ऐसा ही कुछ जन्माष्टमी के सेलिब्रेशन में पहुंचने के बाद हुआ. दरअसल, जन्माष्टमी का उत्सव मनाने पहुंचे दही हांडी उत्सव में गोविंदा ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अभिनेता शरद केलकर के साथ स्टेज पर अपने चार्म से फैंस का दिल जीत लिया. इसी दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह 28 साल पुराने गाने पर अपनी वही पुरानी एनर्जी दिखाते हुए डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को देखने के बाद फैंस जरुर कहेंगे कि यूं ही नहीं उन्हें हीरो नंबर वन कहते हैं.

CRICKET: और गर्माया CSK-डेवाल्ड ब्रेविस विवाद, फ्रेंचाइजी के बाद अब अश्विन ने फिर से दिया बड़ा बयान

उत्सव के दौरान भारी बारिश के बावजूद हो रही थी. लेकिन गोविंदा को शिंदे और केलकर के साथ मस्ती करते हुए कोई नहीं रोक पाया. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में, ‘हीरो नंबर 1’ एक्टर अपने कुछ लोकप्रिय गानों की धुनों पर अपने शानदार डांस मूव्स करते हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि वहां मौजूद भीड़ पूरे उत्साह के साथ उन्हें चीयर करती हुई दिख रही है. लुक की बात करें तो गोविंदा कार्यक्रम में काली टी-शर्ट, मैचिंग जींस और शॉल पहनकर शामिल हुए.

CG Cabinet Meeting : साय कैबिनेट की बैठक 19 को, लिए जा सकते हैं कई मत्वपूर्ण फैसले

गौरतलब है कि गोविंदा ने हाल ही में यह दावा करके सुर्खियां बटोरीं कि पॉपुलर हॉलीवुड निर्देशक जेम्स कैमरून ने उन्हें अपनी सुपरहिट ड्रामा “अवतार” में मुख्य भूमिका के लिए संपर्क किया था. उन्होंने कहा कि फिल्म निर्माता ने उन्हें इस भूमिका के लिए भारी भरकम फीस की पेशकश की थी. हालांकि, उन्होंने इस भूमिका को अस्वीकार कर दिया. जबकि गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने ऊर्फी जावेद के यूट्यूब चैनल पर अपनी उपस्थिति के दौरान इन दावों पर अपना रिएक्शन दिया था. उन्होंने कहा, “अरे यार, मुझे तो पता नहीं यह कब ऑफर हुआ. 40 साल तो मैं हो गए हैं गोविंदा के साथ. वो अवतार का निर्देशक-निर्माता कब आया, मुझे मालूम नहीं.

About The Author