Categories

November 27, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

Bilaspur train accident : बिलासपुर रेल हादसा, MEMU ट्रेन की मालगाड़ी से टक्कर में 11 की मौत, 20 घायल – छत्तीसगढ़ में मचा हड़कंप

Bilaspur train accident :बिलासपुर (छत्तीसगढ़)। मंगलवार शाम बिलासपुर रेलवे स्टेशन के पास एक बड़ा रेल हादसा हो गया। यहां गेवरा रोड से बिलासपुर आ रही एक MEMU यात्री ट्रेन मालगाड़ी से टकरा गई। इस भीषण टक्कर में कम से कम 11 यात्रियों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 20 से अधिक यात्री घायल हुए हैं। घायलों में कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

 हादसा कैसे हुआ

जानकारी के अनुसार, मंगलवार शाम करीब 4 बजे यह दर्दनाक हादसा गतौरा और बिलासपुर रेलवे स्टेशन के बीच हुआ। बताया जा रहा है कि गेवरा रोड स्टेशन से रवाना हुई MEMU ट्रेन तेज रफ्तार में चल रही थी, तभी उसने आगे चल रही मालगाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि यात्री ट्रेन के आगे के डिब्बे बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।

Mistreatment of a midwife: मितानिन गायत्री पटेल के साथ अभद्रता पर भड़का संगठन, कार्रवाई नहीं तो आंदोलन

 राहत और बचाव कार्य जारी

हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस (RPF), GRP, और स्थानीय प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच गईं। राहत और बचाव कार्य तेजी से जारी है। मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कई यात्री डिब्बों में फंसे हुए थे, जिन्हें गैस कटर की मदद से निकाला गया।

 घायलों को पहुंचाया गया अस्पताल

घायलों को बिलासपुर जिला अस्पताल, छत्तीसगढ़ इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (CIMS) और अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिला प्रशासन ने सभी अस्पतालों को अलर्ट पर रखा है।

रेल प्रशासन ने दिए जांच के आदेश

इस हादसे को लेकर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) ने उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। रेल मंडल के अधिकारी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा ले रहे हैं। प्रारंभिक जांच में सिग्नल फेल होने या मानवीय त्रुटि की संभावना जताई जा रही है।

About The Author