Bilaspur Railway Update बिलासपुर। दक्षिण पूर्व रेलवे में चल रहे नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण टाटानगर–बिलासपुर–टाटानगर एक्सप्रेस (18113/18114) का संचालन 14 जनवरी तक रद्द कर दिया गया है। इस निर्णय से यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ेगा।
रेलवे से प्राप्त आधिकारिक जानकारी के अनुसार, दक्षिण पूर्व रेलवे क्षेत्र में आवश्यक नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है, जो रेल परिचालन की सुरक्षा एवं दक्षता बढ़ाने के उद्देश्य से अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसी कारण यह ट्रेन अस्थायी रूप से निरस्त की गई है।
Dental College Mess : छात्रों की सेहत से खिलवाड़, चावल में मिली इल्ली और सब्जी में गंदगी
इसके अलावा, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर मंडल के अंतर्गत बीरसिंहपुर–नौरोजाबाद स्टेशनों के बीच स्थित मानव सहित समपार फाटक क्रमांक बीके-82 (देवगवा रोड) को मरम्मत कार्य के चलते अस्थायी रूप से बंद किया जाएगा। यह समपार फाटक 9 जनवरी की रात 8 बजे से 10 जनवरी की सुबह 8 बजे तक सड़क यातायात के लिए बंद रहेगा।
रेलवे प्रशासन ने इस अवधि में आम नागरिकों एवं सड़क उपयोगकर्ताओं से सहयोग की अपील की है। मरम्मत कार्य के दौरान सड़क यातायात के लिए वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में किमी 948/03–05 पर स्थित अंडरपास का उपयोग किया जा सकता है, जो बीरसिंहपुर और नौरोजाबाद स्टेशनों के मध्य उपलब्ध है।
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे यात्रा से पूर्व ट्रेन की स्थिति की जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें, ताकि किसी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके।



More Stories
National Rover-Ranger Jamboree : राज्यपाल रमेन डेका ने किया प्रथम राष्ट्रीय रोवर-रेंजर जंबूरी का शुभारंभ, बालोद में बिखरी लघु भारत की छटा
Baleshwar Sahu arrested : जांजगीर-चांपा में सियासी भूचाल, धोखाधड़ी केस में MLA बालेश्वर साहू जेल में
CG News : छत्तीसगढ़ में शिक्षा विभाग की सख्ती, 2007 भर्ती घोटाले पर गिरी गाज