Categories

January 10, 2026

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

Bilaspur Railway Update : नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते टाटानगर–बिलासपुर एक्सप्रेस 14 जनवरी तक रद्द

Bilaspur Railway Update बिलासपुर। दक्षिण पूर्व रेलवे में चल रहे नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण टाटानगर–बिलासपुर–टाटानगर एक्सप्रेस (18113/18114) का संचालन 14 जनवरी तक रद्द कर दिया गया है। इस निर्णय से यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ेगा।

रेलवे से प्राप्त आधिकारिक जानकारी के अनुसार, दक्षिण पूर्व रेलवे क्षेत्र में आवश्यक नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है, जो रेल परिचालन की सुरक्षा एवं दक्षता बढ़ाने के उद्देश्य से अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसी कारण यह ट्रेन अस्थायी रूप से निरस्त की गई है।

Dental College Mess : छात्रों की सेहत से खिलवाड़, चावल में मिली इल्ली और सब्जी में गंदगी

इसके अलावा, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर मंडल के अंतर्गत बीरसिंहपुर–नौरोजाबाद स्टेशनों के बीच स्थित मानव सहित समपार फाटक क्रमांक बीके-82 (देवगवा रोड) को मरम्मत कार्य के चलते अस्थायी रूप से बंद किया जाएगा। यह समपार फाटक 9 जनवरी की रात 8 बजे से 10 जनवरी की सुबह 8 बजे तक सड़क यातायात के लिए बंद रहेगा।

रेलवे प्रशासन ने इस अवधि में आम नागरिकों एवं सड़क उपयोगकर्ताओं से सहयोग की अपील की है। मरम्मत कार्य के दौरान सड़क यातायात के लिए वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में किमी 948/03–05 पर स्थित अंडरपास का उपयोग किया जा सकता है, जो बीरसिंहपुर और नौरोजाबाद स्टेशनों के मध्य उपलब्ध है।

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे यात्रा से पूर्व ट्रेन की स्थिति की जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें, ताकि किसी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके।

About The Author