Categories

October 14, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

Bijapur hawkers abducted: नक्सली इलाकों में फिर से अपहरण, बीजापुर से तीन फेरीवाले लापता

Bijapur hawkers abducted बीजापुर, छत्तीसगढ़ | 30 सितम्बर 2025| बस्तर संभाग के बीजापुर जिले से एक और चिंताजनक खबर सामने आई है, जहां तीन फेरीवाले जो गांव-गांव घूमकर कपड़े, कंबल और तिरपाल बेचते थे, बीते डेढ़ महीने से रहस्यमय ढंग से लापता हैं। इनकी आखिरी लोकेशन जिले के दूरस्थ और नक्सल प्रभावित इलाके में बताई जा रही है, जिससे इनके अपहरण की आशंका जताई जा रही है।

College Girl Scholarship : Azim Premji Scholarship: फाउंडेशन और सरकार की पहल से बेटियों को मिलेगी बड़ी आर्थिक मदद

परिजनों ने आरोप लगाया है कि फेरीवालों को नक्सलियों ने “संदेह” के आधार पर अगवा कर लिया हो सकता है। हालांकि, प्रशासन की ओर से अब तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, जिससे परिवारवालों की चिंता और बढ़ गई है।

स्थानीय प्रशासन पर सवाल

पीड़ितों के परिवारों का कहना है कि उन्होंने थाने और जिला प्रशासन से कई बार गुहार लगाई, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। ग्रामीणों का भी कहना है कि अक्सर इस तरह की घटनाएं होती हैं, लेकिन स्थानीय पुलिस “जांच जारी है” कहकर मामलों को टाल देती है।

Masti Franchise : ‘मस्ती 4’ से पहले तीनों दोस्तों (रितेश, विवेक, आफताब) ने बताई दिल की बात

About The Author