बीजापुर। नक्सलियों की मांद कर्रेगुट्टा पहाड़ी पर जारी ऑपरेशन में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हासिल हुई है. तड़के सुबह से जारी मुठभेड़ में जवानों के 20 से 22 नक्सलियों को मार गिराने की खबर आ रही है. इनमें से अब तक 18 नक्सलियों के शव बरामद किए जा चुके हैं.
“आमिर खान और 10 नए सितारों के साथ ‘सितारे जमीन पर’ का हुआ रिलीज डेट ऐलान, खत्म हुआ इंतजार!”
बता दें कि छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के आखिरी गढ़ कर्रेगुट्टा की पहाड़ियों पर जमा नक्सलियों को सुरक्षाबल चौतरफा घेरे हुए हैं. इस ऑपरेशन की अहमियत का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि दिल्ली से सीआरपीएफ के डीजी ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह नजर बनाए हुए हैं.
इसके अलावा छत्तीसगढ़ के एडीजी नक्सल ऑप्श विवेकानंद सिन्हा, सीआरपीएफ आईजी राकेश अग्रवाल व बस्तर आईजी पी. सुंदरराज मॉनिटरिंग कर रहे हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि शाम तक जवान ऐतिहासिक सफलता की ओर बढ़ सकते हैं. नक्सलियों को उनके मांद में डीआरजी कोबरा, सीआरपीएफ और एसटीएफ़ के बहादुर जवान मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं.



More Stories
Drunk Teacher video : शिक्षा व्यवस्था पर कलंक, बिलासपुर में नशे में धुत शिक्षक स्कूल पहुंचे, बच्चों ने उठाने की की कोशिश – वीडियो वायरल
नक्सलवाद पर अंतिम वार: टॉप कैडर के निशाने पर सुरक्षा बल, बदलती रणनीति से माओवादियों में मचा हड़कंप
Bilaasapur koching Sentar Maarapeet : कोचिंग सेंटर के बाहर सरेआम गुंडागर्दी, ट्यूटर और पत्नी से की गई मारपीट