गाजियाबाद: यूपी के गाजियाबाद से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक तेज रफ्तार एंबुलेंस ने कई कांवड़ियों को कुचल दिया है। इस घटना में 2 कांवड़ियों की मौत हो गई है और 3 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, जिस हॉस्पिटल की एंबुलेंस से एक्सीडेंट हुआ है, वो मोदीनगर से भाजपा विधायक मंजू सिवाच के पति का है।
रायपुर में खपाने वाला था 3 लाख का गांजा, कार सवार तस्कर जगदलपुर में गिरफ्तार
क्या है मामला?
हादसा दिल्ली-मेरठ मार्ग पर कादराबाद के पास हुआ, जहां एंबुलेंस ने स्कूटी और बाइक सवार लोगों को टक्कर मार दी। दोनों मृतकों की रात तक शिनाख्त नहीं हो सकी। बताया जा रहा है कि कुछ युवक बाइक व स्कूटी पर शनिवार रात को जल लेने के लिए हरिद्वार की ओर जा रहे थे।
रात कभी करीब पौने बारह बजे के आसपास जब दिल्ली-मेरठ मार्ग पर गांव कादराबाद के पास पहुंचे तो सामने से आ रही है तेज रफ्तार एंबुलेंस ने स्कूटी और बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार कांवड़िये उछलकर सड़क पर जा गिरे।
सड़क हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलों को मोदीनगर के जीवन अस्पताल व मेरठ के सुभारती अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायलों का मोदीनगर और मेरठ में इलाज चल रहा है। मरने वालों की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है।
Raipur Breaking: भवानीनगर में गैती मारकर युवक की हत्या, दो सगे भाई गिरफ्तार
किस हॉस्पिटल की है एंबुलेंस?
जिस एंबुलेंस से हादसा हुआ, वह जीवन अस्पताल की है। जीवन अस्पताल मोदीनगर से भाजपा विधायक डॉ मंजू सिवाच के पति देवेंद्र सिवाच का है। मौके पर एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय और थाना प्रभारी मोदीनगर नरेश शर्मा पुलिस फोर्स के साथ पहुंच गए।
रात में पुलिस स्थिति को संभालने में लगी रही। पुलिस ने एंबुलेंस को कब्जे में ले लिया है। डीसीपी देहात सुरेंद्रनाथ तिवारी का कहना है एक एंबुलेंस से सड़क हादसा हुआ है, जिसमें हरिद्वार जा रहे पांच लोग घायल हुए हैं। इनमें दो की मौत हो गई। अन्य जो घायल है उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मरने वालों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।



More Stories
Avimukteshwarananda : अविमुक्तेश्वरानंद का तीखा हमला डिप्टी सीएम केशव मौर्य को रोके जाने का आरोप
Gold Rate Today : गणतंत्र दिवस पर सोने की कीमतों में मामूली गिरावट, चांदी ₹3.34 लाख के पार; जानें प्रमुख शहरों के रेट
Republic Day 2026 : कर्तव्य पथ पर ‘वंदे मातरम’ की गूंज, 77वें गणतंत्र दिवस पर दिखा भारत का पराक्रम, ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला को अशोक चक्र