Categories

December 18, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

ACB की बड़ी कार्रवाई, सहकारिता निरीक्षक 40 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

सूरजपुर। छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में आज सूरजपुर जिले के उप आयुक्त सहकारिता कार्यालय में ACB अंबिकापुर की टीम ने छापा मारकर बड़ी सफलता हासिल की है। टीम ने सहकारिता निरीक्षक अभिषेक सोनी को 40 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

Chhattisgarh liquor scam : शराब घोटाला. सौम्या चौरसिया दूसरी बार गिरफ्तार, ईडी को 3 दिन की रिमांड

जानकारी के अनुसार, सहकारिता निरीक्षक अभिषेक सोनी ने एक प्रार्थी से लेखपाल के पद पर नियुक्ति कराने के एवज में 1 लाख 50 हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी। रिश्वत की मांग से परेशान होकर प्रार्थी ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो से की थी।

शिकायत को गंभीरता से लेते हुए ACB अंबिकापुर की टीम ने पूरे मामले की जांच की और सत्यापन के बाद ट्रैप कार्रवाई की योजना बनाई। तय रणनीति के तहत आज प्रार्थी से 40 हजार रुपये की रिश्वत लेते समय ACB टीम ने आरोपी निरीक्षक को रंगे हाथों पकड़ लिया।

फिलहाल ACB की टीम उप आयुक्त सहकारिता कार्यालय के एक बंद कमरे में आरोपी से पूछताछ कर रही है। रिश्वत से जुड़े दस्तावेजों और अन्य साक्ष्यों की जांच की जा रही है। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।

ACB की इस कार्रवाई से जिले के सरकारी दफ्तरों में हड़कंप मच गया है और भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त संदेश गया है।

About The Author