Categories

August 30, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

भूपेश बोले-लेटर बम फोड़ रहे बृजमोहन:बैज ने कहा-सांसद ही शिकायत कर रहे तो सुशासन तिहार का क्या मतलब

रायपुर।’ से बीजेपी सांसद बृजमोहन अग्रवाल छत्तीसगढ़ सरकार को लगातार चिट्ठी लिखकर जनता से जुड़े मुद्दों की जानकारी दे रहे हैं। समस्याएं बता रहे हैं। इसे लेकर अब राजनीति भी शुरू हो गई है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि बृजमोहन अग्रवाल लगातार लेटर बम फोड़ रहे हैं। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि जब सांसद ही शिकायतें कर रहे हैं तो

सुशासन तिहार मनाने का कोई मतलब नहीं। मामले ने राजनीतिक तूल पकड़ा, तो  सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने भी बताया कि आखिर वह क्यों बार-बार अलग-अलग मुद्दों पर मुख्यमंत्री को चिट्ठी लिख रहे हैं। मामला और ज्यादा चर्चा में तब आया जब एक दिन पहले सांसद ने रायपुर के सरकारी हार्ट सर्जरी सेंटर के बंद होने पर CM साय को चिट्ठी लिखकर इसे शुरू करने की मांग की।

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसे लेकर कहा कि बृजमोहन अग्रवाल लगातार लेटर बम फोड़ रहे हैं। यह पहला पत्र नहीं है, इसके पहले भी पत्र लिखते रहे हैं। सत्ता पक्ष के विधायक या सांसद अगर अपने पत्रों को सार्वजनिक कर रहे हैं, इसका मतलब यह है कि शासन में सब कुछ ठीक नहीं है, तो सुशासन तिहार मनाने का कोई मतलब नहीं है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा- सुशासन दिवस तो एक ढकोसला है। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मंत्री और वर्तमान में सांसद बृजमोहन अग्रवाल चिट्ठी लिख रहे हैं। अस्पताल में कोई भी व्यवस्था नहीं है। सर्जरी नहीं हो रही है। मरीज परेशान हैं। आप फिर बताइए कि सुशासन कहां है।

बैज ने यह तक कहा कि- एक सजग जनप्रतिनिधि होने के नाते बृजमोहन लगातार चिट्ठी लिख रहे हैं, मतलब मुझे लगता है कि भारतीय जनता पार्टी में क्या कमियां है और भविष्य में क्या होने वाला है यह बृजमोहन अग्रवाल को पता है। इसलिए सरकार को अवगत करा रहे हैं तो मुझे लगता है कि बृजमोहन अग्रवाल को सरकार द्वारा एक भविष्य वक्ता के रूप में नियुक्त कर देना चाहिए।

About The Author