Balod Bus Accident , बालोद। डौंडी थाना क्षेत्र के ग्राम लिमहाटोला में शुक्रवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। यात्रियों को उतारने के लिए सड़क किनारे खड़ी एक यात्री बस को पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस के आगे खड़ी दो मोटरसाइकिलें भी इसकी चपेट में आ गईं।
यात्रियों को उतारते समय हुआ हादसा
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यात्री बस ग्राम लिमहाटोला के पास सड़क किनारे खड़ी थी। बस चालक यात्रियों को उतार रहा था, तभी पीछे से तेज गति में आ रहे ट्रक ने नियंत्रण खोते हुए बस में टक्कर मार दी। अचानक हुई इस दुर्घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
दो बाइकें भी क्षतिग्रस्त
हादसे के समय बस के सामने सड़क किनारे दो मोटरसाइकिलें खड़ी थीं। बताया जा रहा है कि मोटरसाइकिल सवार कुछ देर के लिए पास ही चिकन खरीदने गए थे। ट्रक की टक्कर के बाद बस आगे की ओर खिसक गई और दोनों मोटरसाइकिलें भी उसकी चपेट में आ गईं, जिससे वे बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। सौभाग्य से मोटरसाइकिल सवार उस समय मौके पर मौजूद नहीं थे, जिससे बड़ा हादसा टल गया।
चार यात्री घायल
दुर्घटना में बस में सवार तीन महिलाएं और एक पुरुष घायल हो गए। टक्कर के कारण बस के अंदर बैठे यात्रियों को झटका लगा और कुछ यात्री सीट से गिर पड़े। घायलों को हाथ-पैर और शरीर के अन्य हिस्सों में चोटें आई हैं।
पुलिस ने तुरंत पहुंचाया अस्पताल
हादसे की सूचना मिलते ही यातायात पुलिस और डौंडी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को अपनी गाड़ी से नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है। डॉक्टरों के अनुसार सभी घायलों की हालत फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है।



More Stories
CG CRIME NEWS : कांकेर में नशेड़ी की पारिवारिक हत्या, मां-पत्नी और बच्चों पर साजिश का आरोप
प्यार का मामला बाबू भैया! गर्लफ्रेंड के पिता ने बॉयफ्रेंड को पीटा, दोस्तों ने मचाया हंगामा
CG News : अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दर्दनाक दुर्घटनाएं, तीन की गई जान