वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 का फाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच 11 जून से लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें इस खिताबी मुकाबले को जीतकर इतिहास रचने के इरादे से उतरेंगी। जहां ऑस्ट्रेलिया की टीम लगातार दूसरी बार WTC फाइनल में खेल रही है और लगातार दूसरी बार खिताब जीतने की कोशिश करेगी, वहीं साउथ अफ्रीका पहली बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची है और इस मैच को जीतकर अपना पहला ICC खिताब हासिल करना चाहेगी। बता दें, WTC की शुरुआत 2019 में हुई थी और यह तीसरा फाइनल है। पहला फाइनल न्यूजीलैंड ने भारत को हराकर जीता था, जबकि दूसरे फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराया था।
AUS vs SA WTC 2025 Final: कब और कहां देखें लाइव मुकाबला?
- मैच की तारीख: 11 जून 2025
- स्थान: लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड, लंदन
- समय: भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से मैच शुरू होगा और टॉस दोपहर 3 बजे होगा।
- लाइव टेलीकास्ट: भारत में यह मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव दिखाया जाएगा।
- लाइव स्ट्रीमिंग: डिज़्नी+ हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर फ्री और प्रीमियम यूज़र्स के लिए उपलब्ध होगी।
दोनों टीमों का स्क्वॉड
दक्षिण अफ्रीका: टोनी डी जोर्जी, रेयान रिकेल्टन, एडन मार्करम, टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंघम, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरिन, वियान मुल्डर, मार्को यानसन, कॉर्बिन बॉश, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, डेन पैटरसन, केशव महाराज, सेनुरन मुथुसामी।
ऑस्ट्रेलिया: उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, एलेक्स कैरी, जोश इंग्लिस, कैमरून ग्रीन, ब्यू वेबस्टर, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, स्कॉट बोलैंड, नाथन लियोन, मैट कुहनेमैन।
More Stories
IPL स्टार रिंकू सिंह का सपना – सिर्फ T20 नहीं, बनना चाहते हैं टेस्ट खिलाड़ी
एशियाई निशानेबाजी चैंपियनशिप: भारत ने 99 पदकों के साथ जीता खिताब, चीन को पछाड़ा
17 साल बाद हरभजन-श्रीसंत थप्पड़ कांड फिर सुर्खियों में, ललित मोदी ने जारी किया वीडियो