बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर में एक सनसनीखेज वारदात ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी है। व्यापार विहार स्थित आईसीआईसीआई बैंक के पास एक पान ठेले पर बैठी एक युवती और उसके भाई पर एक युवक ने पेट्रोल डालकर आग लगाने की कोशिश की।
दिल दहला देने वाली वारदात : पति-पत्नी और 2 बच्चों की हत्या, घर में दफन मिले चारों शव
जानकारी के अनुसार, यह घटना बुधवार शाम की है। आरोपी युवक ने अचानक पान ठेले पर पहुंचकर युवती और उसके भाई पर पेट्रोल छिड़क दिया और माचिस से आग लगाने की कोशिश की। इस दौरान हुई अफरा-तफरी में युवती का हाथ झुलस गया और ठेले पर रखा कुछ सामान भी जल गया।
वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को इस घटना की सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी की तलाश में जुट गई है। इस घटना के बाद इलाके के लोगों में भय का माहौल है।
More Stories
अब ‘शराबी’ टीचर नहीं रहेंगे नौकरी पर: छत्तीसगढ़ सरकार ने लिया बड़ा एक्शन
ब्रेकिंग : जमीन बेचने से इनकार पर 4 मर्डर: रायगढ़ हत्याकांड का 48 घंटे में खुलासा, पड़ोसी गिरफ्तार
रायपुर ‘न्यूड पार्टी’ विवाद: पोस्टर वायरल होने के बाद आयोजक खुद पहुंचे पुलिस के पास