Categories

January 27, 2026

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

भाई-बहन को जलाने का प्रयास: आग की लपटों में घिरे दोनों अस्पताल में भर्ती

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर में एक सनसनीखेज वारदात ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी है। व्यापार विहार स्थित आईसीआईसीआई बैंक के पास एक पान ठेले पर बैठी एक युवती और उसके भाई पर एक युवक ने पेट्रोल डालकर आग लगाने की कोशिश की।

दिल दहला देने वाली वारदात : पति-पत्नी और 2 बच्चों की हत्या, घर में दफन मिले चारों शव

जानकारी के अनुसार, यह घटना बुधवार शाम की है। आरोपी युवक ने अचानक पान ठेले पर पहुंचकर युवती और उसके भाई पर पेट्रोल छिड़क दिया और माचिस से आग लगाने की कोशिश की। इस दौरान हुई अफरा-तफरी में युवती का हाथ झुलस गया और ठेले पर रखा कुछ सामान भी जल गया।

वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को इस घटना की सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी की तलाश में जुट गई है। इस घटना के बाद इलाके के लोगों में भय का माहौल है।

About The Author