Categories

December 20, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

Arpora cylinder blast

Arpora cylinder blast

Arpora cylinder blast : गोवा के अरपोरा में नाइट क्लब में सिलेंडर ब्लास्ट, 25 की मौत; 6 घायल—CM सावंत बोले, दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई

Arpora cylinder blast अरपोरा। गोवा के अरपोरा इलाके में शनिवार देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां एक नाइट क्लब में सिलेंडर ब्लास्ट होने से 25 लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। मरने वालों में 4 पर्यटक और 14 स्टाफ सदस्य शामिल हैं, जबकि 7 मृतकों की पहचान अभी नहीं हो पाई है।

Arpora cylinder blast : गोवा के अरपोरा में नाइट क्लब में सिलेंडर ब्लास्ट

Arpora cylinder blast
Arpora cylinder blast

कैसे हुआ हादसा?

पुलिस के अनुसार, क्लब में रात करीब 12 बजे सिलेंडर ब्लास्ट हुआ। धमाका इतना जबरदस्त था कि कुछ ही मिनटों में आग पूरे क्लब में फैल गई। फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक बड़ी संख्या में लोगों की मौत हो चुकी थी।

Arpora cylinder blast
Arpora cylinder blast

CM प्रमोद सावंत और विधायक मौके पर पहुंचे

घटना की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और स्थानीय विधायक माइकल लोबो तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे। CM सावंत ने बताया कि 3 लोगों की मौत जलने से हुई, जबकि बाकी की मौत दम घुटने से हुई है। उन्होंने कहा कि हादसे की पूरी जांच कराई जाएगी और जिम्मेदार लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

फायर सेफ्टी नियमों की अनदेखी उजागर

शुरुआती जांच में सामने आया है कि क्लब में फायर सेफ्टी मानकों का पालन नहीं किया गया था। प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी और FSL टीम मौके पर मौजूद हैं और आग की असल वजह की जांच जारी है।

Arpora cylinder blast
Arpora cylinder blast

किचन से उठे शोलों ने बढ़ाई तबाही

गोवा के DGP आलोक कुमार ने बताया कि आग ग्राउंड फ्लोर की रसोई से शुरू हुई और फिर तेजी से क्लब के अन्य हिस्सों में फैल गई। उन्होंने बताया कि सबसे ज्यादा शव किचन एरिया में मिले हैं। भागने की कोशिश में दो लोग सीढ़ियों पर ही जान गंवा बैठे।

CM सावंत की संवेदनाएँ और कड़ी कार्रवाई का भरोसा

मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने X पर पोस्ट कर कहा—
“आज का दिन गोवा के लिए बेहद दुखद है। अरपोरा आग हादसे में 23 लोगों की मौत से मैं अत्यंत व्यथित हूँ। पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूँ।”

About The Author