रायपुर। छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल (Amit Baghel) की गिरफ्तारी के बाद अब मामला और संवेदनशील हो गया है, क्योंकि शुक्रवार रात उनकी मां का निधन हो गया। शनिवार 6 दिसंबर को उनकी मां का अंतिम संस्कार किया जाएगा। इसी को देखते हुए पुलिस सुबह अमित बघेल को उनके घर लेकर पहुंची, ताकि वे अपनी मां के अंतिम संस्कार में शामिल हो सकें। हालांकि, अंत्येष्टि कार्यक्रम के बाद उन्हें फिर से पुलिस हिरासत में वापस ले जाया जाएगा।
Amit Baghel : मां के अंतिम संस्कार में शामिल हुए अमित बघेल

Keshkal Ghat Accident : भारी जाम से केशकाल घाट ठप, राहगीर और वाहन चालक हुए परेशान
अमित बघेल की मां का आज अंतिम संस्कार
जानकारी के अनुसार, अंतिम संस्कार शनिवार को दोपहर 11 बजे से 12 बजे के बीच किया जाएगा। शुक्रवार रात उनकी मां के पार्थिव शरीर को पैतृक गांव पथरी ले जाया गया था, लेकिन अंधेरा होने के चलते अंतिम संस्कार नहीं हो पाया था।
थाने के बाहर सरेंडर करने पहुंचे थे, लेकिन रास्ते में ही गिरफ्तार
गौरतलब है कि 5 दिसंबर को रायपुर के देवेंद्र नगर थाना पुलिस ने अमित बघेल को गिरफ्तार किया। वे थाने के बाहर सरेंडर करने पहुंचे थे, लेकिन थाने से कुछ दूरी पहले ही पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया।
गिरफ्तारी के बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने बघेल को तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया।
26 दिनों से फरार थे अमित बघेल
आपत्तिजनक बयानबाजी से जुड़े मामले में अमित बघेल पिछले 26 दिनों से फरार चल रहे थे।
26 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट ने उनकी अग्रिम जमानत याचिका को खारिज कर दिया था। सुनवाई के दौरान अदालत ने उन्हें फटकार लगाते हुए कहा था कि “अपनी जुबान पर लगाम रखें, कानून अपना काम करेगा।”



More Stories
JP Nadda Statement : ‘कांग्रेस के लोगों ने ही कांग्रेसियों को मरवाया’, जांजगीर में बोले जेपी नड्डा
AI Cyber Crime : कोरबा में एआई तकनीक का खतरनाक दुरुपयोग, नाबालिग की आपत्तिजनक सामग्री वायरल
राजधानी रायपुर के अमलीडीह क्षेत्र में नशे का काला कारोबार