वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने गुरुवार को बताया कि भारत और अमेरिका के बीच प्रस्तावित द्विपक्षीय व्यापार समझौते को लेकर नई दिल्ली में बातचीत का अगला दौर चल रहा है। अमेरिकी वार्ता टीम पहले से भारत पहुंच चुकी है, और 6 जून को कुछ अन्य वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारी भी इस बातचीत में शामिल होने भारत आएंगे। पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, दोनों देशों के बीच यह बातचीत सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ रही है।
गौरतलब है कि फरवरी 2025 तक एक बहु-क्षेत्रीय द्विपक्षीय व्यापार समझौते (BTA) पर चर्चा पूरी करने की योजना है, जिसकी घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा की गई थी। इस समझौते का प्रमुख उद्देश्य 2030 तक भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार को मौजूदा 191 अरब डॉलर से बढ़ाकर 500 अरब डॉलर तक पहुंचाना है।
पीयूष गोयल इन दिनों इटली के आधिकारिक दौरे पर हैं, जहां वे इतालवी नेताओं और व्यापार प्रतिनिधियों से मुलाकात कर निवेश को लेकर बातचीत कर रहे हैं। इस बीच, भारत और अमेरिका जून के अंत तक एक अंतरिम व्यापार समझौते पर भी सहमति बना सकते हैं। भारत इसमें घरेलू उत्पादों पर 26% पारस्परिक टैरिफ से छूट की मांग कर रहा है।
भारत के मुख्य वार्ताकार राजेश अग्रवाल ने मई में वाशिंगटन जाकर अमेरिकी अधिकारियों के साथ बातचीत की थी। अमेरिका फिलहाल भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है, जिसके साथ 2024-25 में द्विपक्षीय व्यापार 131.84 अरब डॉलर तक पहुंच चुका है। भारत के कुल निर्यात में अमेरिका की हिस्सेदारी 18% और आयात में 6.22% है।
More Stories
48वीं AGM में मुकेश अंबानी का बड़ा ऐलान—जियो IPO अगले साल जून तक
भारत 2038 तक बनेगा दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था, EY की रिपोर्ट में दी गई भविष्यवाणी
इनकम टैक्स रिटर्न फाइलिंग: ITR-1, ITR-2, ITR-3 और ITR-4 में से कौन सा फॉर्म है आपके लिए सही?