भारतीय टीम के तेज गेंदबाज आकाश दीप का अब आईसीसी की तरफ से जारी की गई लेटेस्ट टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में भी कमाल देखने को मिला है। आकाश दीप ने ऐसी लंबी छलांग लगाई जिसके साथ ही उन्होंने कई प्लेयर्स को पीछे छोड़ दिया। भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला एजबेस्टन के मैदान पर खेला गया, जिसमें आकाश दीप को जसप्रीत बुमराह की जगह पर खेलने का मौका मिला था। आकाश ने इस मैच में कुल 10 विकेट अपने नाम करने के साथ टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका अदा की थी। इसी के साथ अपने इस प्रदर्शन के दम पर आकाश दीप ने आईसीसी टेस्ट बॉलिंग रैंकिंग में सीधे 39 स्थानों की छलांग लगा दी है।
कोरबा में इंसानियत शर्मसार: महिला का शव कचरा गाड़ी में ले जाया गया
आकाश दीप पहुंचे इस नंबर पर, सिराज की रैंकिंग में भी हुआ सुधार
आईसीसी की तरफ से 9 जुलाई को जारी की गई लेटेस्ट टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में आकाश दीप को लेकर बात की जाए तो वह अपने बेहतरीन प्रदर्शन के दम सीधे 39 स्थानों की छलांग लगाने के साथ सीधे 45वें नंबर पर पहुंच गए हैं। आकाश दीप की अभी कुल रेटिंग प्वाइंट 452 हैं, जो उनके अभी तक के टेस्ट करियर में सबसे बेस्ट है। वहीं आकाश के अलावा एजबेस्टन टेस्ट मैच में कुल 7 विकेट हासिल करने वाले मोहम्मद सिराज की भी रैंकिंग में सुधार देखने को मिला है, जो 6 स्थानों की छलांग लगाने के साथ 22वें नंबर पर पहुंच गए हैं और उनके कुल रेटिंग प्वाइंट 619 हैं।
रूस ने यूक्रेन में वो कर दिया जो अब तक नहीं हुआ था, जानें भड़के जेलेंस्की ने क्या कहा
पहले नंबर पर बुमराह का कब्जा बरकरार
टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह जिनको एजबेस्टन टेस्ट मैच में आराम दिया गया था वह आईसीसी की लेटेस्ट टेस्ट रैंकिंग में पहले नंबर पर अपना कब्जा बरकरार रखने में कामयाब रहे हैं। बुमराह टॉप-10 में शामिल इकलौते भारतीय गेंदबाज भी हैं, जिसमें उनके कुल रेटिंग प्वाइंट 898 हैं। टीम इंडिया के अन्य गेंदबाजों को लेकर बात की जाए तो उसमें रवींद्र जडेजा को एक स्थान का नुकसान हुआ है और वह 14वें नंबर पर पहुंच गए हैं।
More Stories
India Australia Series: शुभमन गिल की टॉप पोजिशन खतरे में, इब्राहिम जादरान ने मचाया तहलका
Team India Clean Sweep : दिल्ली टेस्ट में हासिल हुई 2-0 की क्लीन स्वीप
Lahore Test : बाबर आजम की नाकामी पर रमीज राजा ने किया कमेंट, माइक ऑन होने से हुआ बवाल