Categories

January 26, 2026

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

Air Force Plane Crash : प्रयागराज में एयरफोर्स का ट्रेनिंग प्लेन क्रैश, तालाब में गिरने से अफरा-तफरी

प्रयागराज। माघ मेले के दौरान प्रयागराज में एक एयरफोर्स का ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट हवा में उड़ते-उड़ते डगमगा गया और शहर के बीचों-बीच तालाब में गिर गया। हादसे से इलाके में तेज आवाजें और अफरा-तफरी मच गई।

क्या हुआ हादसे के समय

सूत्रों के मुताबिक, विमान में दो पायलट सवार थे। हादसे के दौरान एयरक्राफ्ट अचानक नियंत्रण खो बैठा और तालाब में जाकर गिरा। इससे आसपास के लोग डर गए और इलाके में सुरक्षा के मद्देनजर चेतावनी जारी कर दी गई।

Big Case of Cyber Fraud In CG : रिटायर्ड डॉक्टर को 10 दिन तक डिजिटल अरेस्ट कर उड़ाए 1.28 करोड़

दो पायलटों को बचाया गया

हादसे में एयरफोर्स के दो कर्मियों को तुरंत बचा लिया गया। उन्हें सुरक्षित निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पायलटों की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।

तालाब के पास स्कूल और कॉलोनियां

हादसा उस इलाके में हुआ, जहां तालाब के आसपास स्कूल और रिहायशी कॉलोनियां हैं। स्थानीय लोग और सुरक्षा एजेंसियों ने आसपास के इलाकों को खाली कराकर बचाव कार्य तेज किया।

एयरफोर्स की प्रतिक्रिया

एयरफोर्स ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि हादसे की जांच शुरू कर दी गई है। रिपोर्ट में बताया गया है कि यह ट्रेनिंग फ्लाइट थी और पायलटों ने सुरक्षित लैंडिंग की कोशिश की।

यह हादसा प्रयागराज में माघ मेला के दौरान हुआ, जिससे सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं।

About The Author