रायपुर।’ में ड्रिंक एंड ड्राइव में 9 लोगों पर एक्शन हुआ है। पुलिस आरोपियों के ड्राइविंग लाइसेंस भी सस्पेंड करेगी। ट्रैफिक पुलिस ने देर रात चेकिंग अभियान चलाया है। पुलिस का कहना है कि अभियान लगातार जारी रहेगा। सभी आरोपी वाहन चालकों पर भारी जुर्माना भी किया गया है।
छत्तीसगढ़ में तेज आंधी और गरज चमक के साथ बारिश और ओलावृष्टि की संभावना,
रायपुर SSP डॉ. लाल उमेद सिंह द्वारा नशे की हालत में वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सख़्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। इसके बावजूद नशे में गाड़ी चलाने के मामले थम नहीं रह रहे। रायपुर पुलिस शहर के श्री राम मंदिर, फुंडहर और अटल नगर नवा रायपुर में बैरिकेटिंग कर ड्रिंक एंड ड्राइव कर वाहन चलाने वाले 9 शराबी वाहन चालकों के खिलाफ चालान किया गया है।
पुलिस के मुताबिक, नशे की हालत में होने के कारण स्वयं और दूसरे वाहन चालक की जान के लिए जोखिम भरा होता है। ऐसे वाहन चालकों पर सख्त कार्रवाई जरूरी है। बीते तीन महीने के भीतर लगभग 349 से अधिक शराबी वाहन चालकों पर कार्रवाई की जा चुकी है, जिसके तहत वाहन जब्त कर मामले के निराकरण के लिए कोर्ट भेजा गया, जहां कोर्ट ने 10,000-10,000 रुपए का जुर्माना लगाया गया है। साथ ही, ड्रिंक एंड ड्राइव वाहन चालकों के लाइसेंस निलबंन की कार्रवाई भी की जा रही है।
More Stories
उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने ‘नगर सुराज संगम’ कार्यशाला का किया शुभारंभ, विकास की रणनीति पर होगा मंथन
समझाइश देना पड़ा महंगा: डॉक्टर पर प्रेमी जोड़े का हमला, सिर पर मारा पत्थर
नक्सल ऑपरेशन के दौरान IED ब्लास्ट, दो जवान घायल