रायपुर।’ छत्तीसगढ़ DMF घोटाला केस (डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउंडेशन) में ACB-EOW की टीम ने रायपुर की स्पेशल कोर्ट में 6000 पन्नों का चालान पेश किया। चार्जशीट में रानू साहू, सौम्या चौरसिया और सूर्यकांत तिवारी समेत 9 लोगों को आरोपी बनाया है।
रोहित शर्मा के नाम एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका, IPL में अब तक सिर्फ एक बार हुआ है ऐसा कमाल
जांच रिपोर्ट में यह पाया गया है कि टेंडर की राशि का 40% सरकारी अफसर को कमीशन के रूप में इसके लिए दिया गया है। प्राइवेट कंपनियों के टेंडर पर 15 से 20% अलग-अलग कमीशन सरकारी अधिकारियों ने ली है।
अरेस्ट आरोपियों में कोरबा DMF के तत्कालीन नोडल अधिकारी भरोसा राम ठाकुर, तत्कालीन जनपद CEO भुनेश्वर सिंह राज, राधेश्याम मिर्झा और वीरेंद्र कुमार राठौर शामिल हैं। सभी 9 आरोपी न्यायिक रिमांड पर जेल में बंद हैं। अगली सुनवाई की तारीख अभी तय नहीं हुई है।
More Stories
Ration Card Suspended: बिना E-KYC के अब नहीं मिलेगा राशन, 32 लाख कार्डों पर कार्रवाई
Accident On The Bridge: पुल से नीचे गिरा हाइवा, ड्राइवर की मौके पर मौत
Smartphone Theft: 10 लाख के स्मार्टफोन पर हाथ साफ, चोरों ने तोड़ी दुकान की दीवार