रायपुर। बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। उनकी आने वाली फिल्म गुरु नानक के एक वायरल पोस्टर में उन्हें सिखों के प्रथम गुरु श्री गुरु नानक देव जी का रूप धारण करते हुए दिखाया गया है, जिसे लेकर छत्तीसगढ़ सिख समाज ने कड़ा विरोध दर्ज कराया है।
पोस्टर में आमिर खान को गुरु नानक देव जी की वेशभूषा में, हाथ उठाकर आशीर्वाद की मुद्रा में पोज देते हुए दिखाया गया है। इस पर आपत्ति जताते हुए सिख समाज ने कहा है कि सिख धर्म में किसी भी गुरु का भेष धारण करना, उनका रूप बनाना या उनकी नकल करना पूरी तरह निषिद्ध है। यह आस्था और धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ है, जो गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है।
इस संबंध में सिख समाज के प्रतिनिधिमंडल ने रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लाल उमेद सिंह की अनुपस्थिति में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में आमिर खान, फिल्म के निर्माता-निर्देशक एवं पोस्टर डिजाइनरों के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने एवं गंभीर धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर तत्काल गिरफ्तारी की मांग की गई है।



More Stories
Android Users Beware! नया Sturnus मालवेयर बैंकिंग डिटेल्स और एन्क्रिप्टेड चैट्स तक कर सकता है एक्सेस, साइबर सिक्योरिटी रिपोर्ट में बड़ा खुलासा
Rare Earth Magnet : मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को बूस्ट सरकार ने लिए चार अहम फैसले
संसद में मनाया गया 150वां संविधान दिवस, राष्ट्रपति मुर्मू ने संविधान 9 नई भाषाओं में जारी किया; तीन तलाक, GST और अनुच्छेद 370 पर बोलीं महत्वपूर्ण बातें