वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

"संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।"

कोरबा में दर्दनाक हादसा: चलती मालगाड़ी के सामने कूदा युवक, मौके पर हुई मौत

 

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के उरगा थाना क्षेत्र से एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। एक युवक ने तेज रफ्तार से गुजर रही मालगाड़ी के सामने अचानक छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, लोको पायलट ने बार-बार हॉर्न बजाकर युवक को सचेत करने की कोशिश की, लेकिन युवक ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी और हादसा हो गया।

घटना की सूचना मिलते ही रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और उरगा पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। बताया जा रहा है कि युवक की उम्र लगभग 25 से 27 वर्ष के बीच है और उसने जींस व शर्ट पहन रखी थी।

पुलिस द्वारा गांव के कोटवारों की मदद से मुनादी कराई जा रही है, साथ ही युवक की पहचान के लिए उसके फोटो सोशल मीडिया और व्हाट्सएप ग्रुप्स में साझा किए जा रहे हैं।

 

About The Author