रिपोर्टर विवर तिवारी
रायपुर, 15 जुलाई 2025: राजधानी रायपुर के वीआईपी रोड स्थित फुंडहर चौक के पास आज एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल बताई जा रही है। हादसा बारिश के दौरान हुआ, जब तेज रफ्तार लाल रंग की एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई।
मिली जानकारी के अनुसार, कार में चार लोग सवार थे। बारिश के कारण सड़क पर फिसलन थी और कार की रफ्तार अत्यधिक होने के कारण ड्राइवर नियंत्रण खो बैठा। कार पहले डिवाइडर से टकराई, फिर उछलकर सर्विस रोड पर जा पलटी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोग मदद के लिए दौड़े। पुलिस को सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया गया। कार के मलबे से फंसे लोगों को बाहर निकाला गया। दुर्भाग्यवश, तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। एक महिला को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है, मामले की जांच शुरू कर दी है।



More Stories
Flipkart Controversy : सोशल मीडिया पर वायरल हुआ Flipkart का आपत्तिजनक ऐड, नेताओं की तस्वीरों से भड़के यूजर्स
CGPSC Fraud Case : फर्जीवाड़ा केस में हाईकोर्ट सख्त, कहा – जांच पूरी होने से पहले रोक नहीं
Pradosh Vrat 2025: 17 नवंबर को है साल का दूसरा प्रदोष व्रत, जानें भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए शिवलिंग पर क्या चढ़ाएं