रिपोर्टर विवर तिवारी
रायपुर, 15 जुलाई 2025: राजधानी रायपुर के वीआईपी रोड स्थित फुंडहर चौक के पास आज एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल बताई जा रही है। हादसा बारिश के दौरान हुआ, जब तेज रफ्तार लाल रंग की एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई।
मिली जानकारी के अनुसार, कार में चार लोग सवार थे। बारिश के कारण सड़क पर फिसलन थी और कार की रफ्तार अत्यधिक होने के कारण ड्राइवर नियंत्रण खो बैठा। कार पहले डिवाइडर से टकराई, फिर उछलकर सर्विस रोड पर जा पलटी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोग मदद के लिए दौड़े। पुलिस को सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया गया। कार के मलबे से फंसे लोगों को बाहर निकाला गया। दुर्भाग्यवश, तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। एक महिला को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है, मामले की जांच शुरू कर दी है।
More Stories
13 September Horoscope : ऐसा रहेगा आज राशियों का हाल और ग्रहों की चाल, जानिए अपना राशिफल …
Gem Portal : छत्तीसगढ़ सरकार ने जारी किए सख्त निर्देश, अब सभी विभागों को करनी होगी खरीदी सिर्फ जेम पोर्टल से
CG News : रहस्यमयी तरीके से उपसरपंच लापता, 36 घंटे बाद भी नहीं मिला कोई सुराग, ग्रामीणों में दहशत