CG News , कोरबा। जिले के कटघोरा थाना क्षेत्र में एक प्रार्थना सभा को लेकर रविवार को भारी विवाद खड़ा हो गया। सुतर्रा गांव में खेत में पंडाल तानकर आयोजित की गई प्रार्थना सभा के विरोध में ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया, जिसके बाद ईसाई समुदाय और हिंदू संगठनों के लोग आमने-सामने आ गए। स्थिति बिगड़ती देख मामला थाने तक पहुंचा, जहां बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई और माहौल तनावपूर्ण बन गया।
Australia News : मशहूर पर्यटन स्थल बोंडी बीच पर गोलीबारी, कई लोग घायल, इलाके में मचा हड़कंप
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुतर्रा गांव में ईसाई समुदाय के कुछ लोगों ने खेत में पंडाल लगाकर प्रार्थना सभा का आयोजन किया था। इस सभा का नेतृत्व पास्टर बजरंग जायसवाल कर रहे थे। आयोजन की सूचना मिलते ही ग्रामीणों और कुछ हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर इसका विरोध शुरू कर दिया। विरोध करने वालों का आरोप है कि प्रार्थना सभा की आड़ में ग्रामीणों को बहला-फुसलाकर धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था।
विरोध के दौरान दोनों पक्षों के बीच तीखी नोकझोंक हुई, जिससे गांव में तनाव का माहौल बन गया। हंगामे की सूचना मिलते ही कटघोरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में करने का प्रयास किया। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाइश दी और शांति बनाए रखने की अपील की।
इसके बाद गांव के सरपंच की ओर से थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई, जिसमें प्रार्थना सभा को लेकर आपत्ति जताई गई है। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। सभी पक्षों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और तथ्यों की जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सतर्क है। प्रशासन की ओर से भी हालात पर नजर रखी जा रही है ताकि किसी तरह की अप्रिय स्थिति दोबारा उत्पन्न न हो।



More Stories
JP Nadda Statement : ‘कांग्रेस के लोगों ने ही कांग्रेसियों को मरवाया’, जांजगीर में बोले जेपी नड्डा
AI Cyber Crime : कोरबा में एआई तकनीक का खतरनाक दुरुपयोग, नाबालिग की आपत्तिजनक सामग्री वायरल
राजधानी रायपुर के अमलीडीह क्षेत्र में नशे का काला कारोबार