Raipur Female Policeman , रायपुर। राजधानी रायपुर से महिला सुरक्षा को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। पुरानीबस्ती थाना पुलिस ने एक महिला पुलिसकर्मी की शिकायत पर दिल्ली निवासी एक युवक के खिलाफ दुष्कर्म, ब्लैकमेलिंग और धोखाधड़ी के गंभीर आरोपों में अपराध दर्ज किया है। आरोपी पर आरोप है कि उसने मैट्रिमोनी साइट ‘शादी डॉट कॉम’ के माध्यम से महिला आरक्षक से दोस्ती की, शादी का झांसा दिया और बाद में अंतरंग तस्वीरों के जरिए उसे ब्लैकमेल कर दुष्कर्म किया।

पीड़िता महिला आरक्षक ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह शादी के उद्देश्य से मैट्रिमोनी साइट पर प्रोफाइल बनाई थी। इसी दौरान उसकी पहचान दिल्ली निवासी आरोपी से हुई। आरोपी ने खुद को गंभीर रिश्ते की तलाश में बताया और लगातार बातचीत के जरिए भरोसा जीत लिया। कुछ समय बाद आरोपी ने शादी का वादा किया और रायपुर आकर मुलाकात की।

आरोप है कि इसी दौरान आरोपी ने निजी पलों की तस्वीरें और वीडियो बना लिए। बाद में इन्हीं तस्वीरों को वायरल करने की धमकी देकर महिला आरक्षक पर दबाव बनाया और उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता के अनुसार, आरोपी लंबे समय से उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा था और ब्लैकमेल कर अपनी बात मनवाता रहा।

घटना से मानसिक रूप से परेशान महिला आरक्षक ने आखिरकार हिम्मत जुटाकर पुरानीबस्ती थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल एफआईआर दर्ज की और जांच शुरू कर दी है। आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की संबंधित धाराओं के तहत दुष्कर्म, ब्लैकमेलिंग और धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है।

पुरानीबस्ती थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है और दिल्ली में संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। साथ ही, आरोपी के मोबाइल फोन, सोशल मीडिया अकाउंट और मैट्रिमोनी साइट प्रोफाइल की भी जांच की जा रही है, ताकि सबूत जुटाए जा सकें।




More Stories
Bhilai Accident : दुर्ग जिले में बड़ा हादसा जर्जर इमारत की दीवार गिरी, मौके पर मची चीख-पुकार
DSP Kalpana Verma Case : महिला DSP कल्पना वर्मा पर महादेव सट्टा एप चलाने के दबाव का आरोप, कारोबारी दीपक टंडन ने DGP से की शिकायत
Road Accident : अड़ावाल चौक पर बड़ा हादसा ट्रक के अचानक मोड़ से बाइक सवार इंजीनियर की गई जान