Chhattisgarh Naxalism : रायपुर: छत्तीसगढ़ के झीरम घाटी में हुए बड़े नक्सल हमले के मास्टरमाइंड और नक्सली नेता चैतू और अनंत ने शुक्रवार को अपने साथियों के साथ आत्मसमर्पण कर पुनर्वास कार्यक्रम में शामिल हो गए। यह कदम छत्तीसगढ़ सरकार के नक्सलवाद समाप्ति अभियान में एक महत्वपूर्ण सफलता के रूप में देखा जा रहा है। डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि चैतू और अनंत के आत्मसमर्पण से बस्तर और पूरे प्रदेश में शांति आने की संभावना मजबूत हुई है। शर्मा ने बताया कि अब तक 80 प्रतिशत नक्सलवाद समाप्त हो चुका है और केवल 20 प्रतिशत नक्सलवादी सक्रिय हैं, जिन्हें नियत समय में पूरी तरह समाप्त कर दिया जाएगा।
नक्सलवाद समाप्ति में केंद्रीय सरकार की भूमिका
डिप्टी सीएम ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के संकल्प का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि गृहमंत्री बनने के साथ ही अमित शाह ने देश में कहीं भी समस्या होने पर समानता और न्याय के साथ उसका समाधान करने का संकल्प लिया था। नक्सलवाद को जड़ से समाप्त करने की दिशा में यह संकल्प पूरी तरह प्रभावी साबित हो रहा है। शर्मा ने बताया, “हमने नक्सलवाद पर सख्त कार्रवाई की है और अब बस्तर समेत पूरे प्रदेश में शांति स्थापित हो रही है। यह न केवल प्रदेश के लोगों के लिए सुखद है, बल्कि पूरे देश के लिए भी यह एक बड़ी उपलब्धि है।”
बस्तर 2.0: युवा और संसाधनों का विकास
डिप्टी सीएम शर्मा ने बस्तर 2.0 योजना का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि बस्तर का जल, जंगल और जमीन स्थानीय लोगों की संपत्ति है और क्षेत्र के युवा ही बस्तर के विकास की जिम्मेदारी संभालेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि बस्तर के युवा इस अवसर के लिए उत्साहित हैं और वे अपने क्षेत्र को समृद्ध बनाने में सक्रिय भूमिका निभाएंगे। शर्मा ने कहा, “स्थानीय लोगों की भागीदारी से न केवल नक्सलवाद की जड़ समाप्त होगी, बल्कि बस्तर क्षेत्र का सतत विकास सुनिश्चित होगा।”
आर्थिक विकास और जीडीपी वृद्धि
डिप्टी सीएम ने राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था में हुई सकारात्मक वृद्धि की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि जीडीपी में हुई बढ़ोतरी सुखद संकेत है, और यह अमेरिका के टैरिफ के बावजूद संभव हुआ। शर्मा ने इसे देशवासियों के कठिन परिश्रम और निष्ठा का परिणाम बताया।उनका कहना था, “हमारी अर्थव्यवस्था मजबूत हो रही है और इसका लाभ सीधे लोगों तक पहुंच रहा है। प्रदेश और देश दोनों में शांति और विकास के लिए यह एक महत्वपूर्ण संकेत है।”



More Stories
Bhatti Kona Land Dispute : जमीन विवाद ने ली खतरनाक मोड़, भट्ठी कोना में परिवार पर हमला
CG Weather Update : छत्तीसगढ़ में दितवाह तूफान का असर जारी, बस्तर संभाग में बारिश के आसार बढ़े
DSR 02 Dec 2025 : रायपुर जिले में 24 घंटों का हाल!