Categories

January 26, 2026

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

DGP-IG Conference CG : PM मोदी पहुंचे रायपुर, DGP-IG कॉन्फ्रेंस में पहले दिन देश के टॉप-3 पुलिस स्टेशनों का सम्मान

DGP-IG Conference CG :  रायपुर। राजधानी रायपुर में आयोजित 60वीं DGP-IG कॉन्फ्रेंस में शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे। तीन दिवसीय इस राष्ट्रीय सुरक्षा सम्मेलन के पहले दिन केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने देश के सर्वश्रेष्ठ पुलिस स्टेशनों को सम्मानित किया। इस अवसर पर देशभर के शीर्ष सुरक्षा अधिकारी भी मौजूद रहे।

PM Modi Goa : गोवा में ‘विश्व की सबसे ऊंची’ राम प्रतिमा का अनावरण, PM मोदी ने 77 फीट की भव्य कांस्य मूर्ति राष्ट्र को समर्पित की

केंद्रीय गृहमंत्री शाह ने कहा कि देश में पुलिसिंग को आधुनिक और जनता के अनुकूल बनाने के लिए केंद्र सरकार लगातार ठोस कदम उठा रही है। इसी कड़ी में देश के टॉप-3 पुलिस स्टेशनों को सम्मानित किया गया।

टॉप-3 पुलिस स्टेशन घोषित

  1. दिल्ली का गाजीपुर थाना – प्रथम स्थान

  2. अंडमान-निकोबार का पहरगांव थाना – द्वितीय स्थान

  3. कर्नाटक के रायचूर जिले का कवितला थाना – तृतीय स्थान

इन थानों के चयन के लिए 70 से अधिक पैरामीटर्स का मूल्यांकन किया गया था, जिसमें कानून-व्यवस्था, जांच की गुणवत्ता, नागरिक सेवा, तकनीकी सुविधा और पारदर्शिता जैसे मानकों को शामिल किया गया।

उच्चस्तरीय सुरक्षा बैठक में शीर्ष अधिकारी शामिल

कॉन्फ्रेंस के पहले दिन मंच पर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल, रॉ चीफ पराग जैन, और आईबी चीफ तपन डेका मौजूद रहे।
इस दौरान देश की आंतरिक सुरक्षा, इंटेलिजेंस ग्रिड, और भविष्य की रणनीति पर विस्तृत चर्चा की गई।

यह भी बताया गया कि सुरक्षा में लापरवाही के मामलों पर कड़े रुख अपनाते हुए संबंधित एजेंसियों और विभागों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।

PM मोदी और केंद्रीय मंत्रियों का रायपुर प्रवास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार रात रायपुर पहुंचे। वे नए स्पीकर हाउस M-1 में ठहरे हैं। वहीं, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह वित्त मंत्री आवास M-11 में ठहरे हैं।
कॉन्फ्रेंस के आगामी सत्रों में प्रधानमंत्री मोदी आंतरिक सुरक्षा से संबंधित प्रमुख मुद्दों पर अधिकारियों को मार्गदर्शन देंगे।

About The Author