Illegal Paddy Transportation , महासमुंद। खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के तहत प्रदेश में धान खरीदी प्रक्रिया को पारदर्शी और सुव्यवस्थित बनाने राज्य शासन ने अवैध धान परिवहन एवं भंडारण पर सख्त निगरानी रखने के निर्देश जारी किए हैं। इसके बावजूद टेमरी अंतर्राज्यीय जांच चौकी (वन विभाग), तहसील बागबाहरा में गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है।
Rare Earth Magnet : मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को बूस्ट सरकार ने लिए चार अहम फैसले
जांच के दौरान पाया गया कि चौकी में पदस्थ कर्मचारी साजिद मोहम्मद ने ड्यूटी के दौरान धान के अवैध परिवहन पर नियंत्रण करने में गंभीर लापरवाही बरती। प्रशासन के सख्त निर्देशों के बावजूद नियमों का पालन नहीं किए जाने पर कलेक्टर विनय लंगेह ने तुरंत प्रभाव से कर्मचारी को निलंबित कर दिया है।
एस्मा (ESMA) के तहत की गई कार्रवाई
धान के अवैध परिवहन को रोकने राज्य सरकार ने एस्मा लागू करते हुए अधिकारियों और कर्मचारियों को कड़े आदेश जारी किए थे। इसके बावजूद चौकी में हुई लापरवाही को गंभीर अनियमितता मानते हुए यह कार्रवाई की गई। प्रशासन ने स्पष्ट कहा है कि धान खरीदी के समय किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
विभागीय जांच के आदेश
कलेक्टर ने साजिद मोहम्मद के खिलाफ विभागीय जांच संस्थित करने के निर्देश भी दिए हैं। जांच अधिकारी को जल्द ही नियुक्त कर मामले की विस्तृत पड़ताल की जाएगी। जांच में अवैध धान परिवहन से जुड़े संभावित नेटवर्क और अन्य जिम्मेदार व्यक्तियों की भी भूमिका देखी जाएगी।
धान खरीदी में सख्ती जारी
राज्य शासन ने निर्देश दिया है कि प्रत्येक जांच चौकी, परिवहन मार्ग और भंडारण स्थलों पर सतत निगरानी रखी जाए। सभी तहसीलों में प्रशासन को रोजाना रिपोर्ट भेजने और संदिग्ध वाहनों की सघन जांच सुनिश्चित करने के आदेश दिए गए हैं।
कलेक्टर ने साफ किया कि धान खरीदी प्रक्रिया में पारदर्शिता सर्वोच्च प्राथमिकता है और किसी भी अधिकारी-कर्मचारी की लापरवाही पर कठोर कार्रवाई जारी रहेगी। प्रशासन की यह कार्रवाई अन्य सभी संबंधित कर्मियों के लिए एक स्पष्ट संदेश है कि धान तस्करी रोकने में कोताही अब बिलकुल भी स्वीकार नहीं की जाएगी।
About The Author
Anil Dewangan
Anil Dewangan as a lawyer and entrepreneur, I provide information on services, important documents and contact sources to citizens in simple language.



More Stories
सरगुजा में नक्सली कमांडर हिडमा की तारीफ पर विवाद, यूट्यूबर सुरंजना सिद्दार के पोस्ट पर पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल
छत्तीसगढ़ शराब घोटाला : EOW ने 7 हजार पन्नों का 6वां पूरक चालान पेश किया
korea Viral Video : कोरिया में अमानवीय सजा, जूतों की माला पहनाकर घुमाया गया कपल