रायगढ़। खरसिया थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ, जिसमें स्कूल शिक्षक विरेंद्र सिंह राठिया की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा NH-49 पर पतरापाली के पास हुआ, जहाँ उनकी कार सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से जा टकराई और फिर डिवाइडर से भिड़कर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
Neeteesh Kumaar Shapath : रामकृपाल यादव, श्रेयसी सिंह और दीपक प्रकाश को मिलेगा मंत्री पद
जानकारी के अनुसार, ग्राम गुरदा निवासी विरेंद्र सिंह राठिया कुशवाबहरी में शिक्षक के पद पर पदस्थ थे। वह अपने साथी विक्रम महंत के साथ खरसिया से रायगढ़ की ओर लौट रहे थे। कार विक्रम महंत चला रहा था। रास्ते में अचानक खड़े ट्रक से टकराने के बाद वाहन का संतुलन बिगड़ गया और कार डिवाइडर में जा घुसी।
हादसे में कार के सामने का हिस्सा बुरी तरह चकनाचूर हो गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि शिक्षक विरेंद्र सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि चालक विक्रम महंत गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद खरसिया पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल पहुंचाया।
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। हादसे के कारणों की पुष्टि के लिए ट्रक चालक और वाहन की स्थिति की जांच की जा रही है।
About The Author
Anil Dewangan
Anil Dewangan as a lawyer and entrepreneur, I provide information on services, important documents and contact sources to citizens in simple language.



More Stories
भारत-साउथ अफ्रीका वनडे के लिए टीम रायपुर पहुंची, कोहली को देखकर फैन हुई भावुक; आज शाम दोनों टीमें करेंगी प्रैक्टिस
Chhattisgarh BJP : हर विधानसभा में संगठन को मजबूत करने की रणनीति
Mahasamund Crime News : महासमुंद में ठगी का रैकेट पकड़ा गया, शिवा साहू की मां भी हिरासत में