Categories

December 2, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

AUS vs ENG

AUS vs ENG

AUS vs ENG: ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ टेस्ट के लिए प्लेइंग-11 जारी की, दो नए चेहरे करेंगे डेब्यू

AUS vs ENG : नई दिल्ली, 20 नवंबर: पर्थ में 21 नवंबर से शुरू हो रहे पहले एशेज टेस्ट से ठीक एक दिन पहले ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। यह मुकाबला कई वजहों से खास होने वाला है, क्योंकि इस मैच में दो नए चेहरे टेस्ट डेब्यू करने उतरेंगे। वहीं टीम मैनेजमेंट ने एक फॉर्म में चल रहे ऑलराउंडर को बाहर का रास्ता दिखाकर सभी को चौंका दिया है।पैट कमिंस, जॉश हेजलवुड और शॉन एबट जैसे दिग्गजों की गैरमौजूदगी के बीच स्टीव स्मिथ टीम की कमान संभालेंगे। ऐसे में एशेज का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के लिए परीक्षा की घड़ी साबित हो सकता है।

RBI Portal : निवेश में ठगी हुई? घबराएं नहीं, RBI प्लेटफॉर्म करेगा तुरंत कार्रवाई

दो खिलाड़ियों को मिला बड़ा मौका – डॉगेट और वेदरॉल्ड करेंगे डेब्यू

ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार अपने टेस्ट करियर की शुरुआत करने के लिए दो प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को मौका दिया है। इनमें शामिल हैं:

1. ब्रेंडन डॉगेट (Brendan Doggett)

तेज गेंदबाज ब्रेंडन डॉगेट घरेलू क्रिकेट में शानदार लय में रहे हैं। उन्हें इस प्रदर्शन का इनाम मिला है और वे ऑस्ट्रेलिया के 472वें टेस्ट क्रिकेटर बनेंगे। कमिंस और हेजलवुड की गैरहाजिरी के बीच वे मिचेल स्टार्क और स्कॉट बोलैंड के साथ मिलकर गेंदबाज़ी आक्रमण संभालेंगे।

2. जेक वेदरॉल्ड (Jake Weatherald)

31 साल के ओपनिंग बल्लेबाज जेक वेदरॉल्ड को भी डेब्यू का बड़ा अवसर मिला है। वे ऑस्ट्रेलिया के 473वें टेस्ट खिलाड़ी बनेंगे। हालिया शेफील्ड शील्ड सीजन में वे टॉप रन-स्कोरर्स में शामिल रहे, जिसकी वजह से उन्हें डेविड वॉर्नर की जगह टीम में जगह मिली है।

14 साल बाद बनेगी ऐसी अनोखी स्थिति

रोचक बात यह है कि ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम में एक साथ दो खिलाड़ियों का डेब्यू 14 साल बाद देखने को मिलेगा। पिछली बार ऐसा 2010-11 के न्यू ईयर टेस्ट में हुआ था, जहां उस्मान ख्वाजा और माइकल बीयर ने एक साथ पदार्पण किया था।

ऑस्ट्रेलिया को मिली नई ओपनिंग जोड़ी

डेविड वॉर्नर के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद से ऑस्ट्रेलिया अपनी स्थायी ओपनिंग जोड़ी की तलाश में है।पर्थ टेस्ट में उस्मान ख्वाजा के साथ जेक वेदरॉल्ड पारी की शुरुआत करेंगे। यह पिछले तीन वर्षों में टीम की 7वीं नई ओपनिंग पार्टनरशिप होगी।वेदरॉल्ड की आक्रामक और सधी हुई बल्लेबाजी शैली से टीम को एक मजबूत शुरुआत की उम्मीद है।

About The Author