Chhattisgarh News , सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के चांदनी बिहारपुर क्षेत्र के नवगई गांव में शनिवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां दो सगी बहनों की नाले में डूबने से मौत हो गई। घटना ने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया है, जबकि परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
Election Commission : चुनाव आयोग के समर्थन में 272 हस्तियों का खुला पत्र, कांग्रेस पर गंभीर आरोप
आंगनबाड़ी जाते समय हुआ हादसा
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक बच्चियां 6 साल की पूनम और 4 साल की उर्मिला थीं। दोनों रोज की तरह सुबह घर से आंगनबाड़ी जाने निकली थीं। रास्ते में वे झुरहा नाले के किनारे अमरूद खाने के लिए रुकीं। इसी दौरान फिसलकर गहरे पानी में जा गिरीं।
डूबने से हुई दोनों बहनों की मौत
नाले में गिरने के बाद बच्चियां बाहर नहीं निकल पाईं और डूबने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। आसपास मौजूद लोगों ने उन्हें देखा तो तुरंत सूचना पुलिस और ग्रामीणों को दी।
गांव में पसरा मातम, परिवार सदमे में
सूचना मिलते ही पुलिस टीम और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। दोनों बच्चियों के शव नाले से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए। इस दर्दनाक घटना से पूरा गांव गम में डूब गया है। परिजन इस अचानक हुए हादसे से गहरे सदमे में हैं।
सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
ग्रामीणों का कहना है कि नाले के किनारे सुरक्षा की कोई उचित व्यवस्था नहीं है, जिससे अक्सर बच्चे वहां खेलने जाते हैं और खतरा बना रहता है। हादसे के बाद ग्रामीणों में नाराजगी भी देखी गई।
दो मासूमों की मौत ने नवगई गांव को शोक में डाल दिया है, और लोग इस घटना को लेकर बेहद व्यथित हैं।
About The Author
Anil Dewangan
Anil Dewangan as a lawyer and entrepreneur, I provide information on services, important documents and contact sources to citizens in simple language.



More Stories
भारत-साउथ अफ्रीका वनडे के लिए टीम रायपुर पहुंची, कोहली को देखकर फैन हुई भावुक; आज शाम दोनों टीमें करेंगी प्रैक्टिस
Chhattisgarh BJP : हर विधानसभा में संगठन को मजबूत करने की रणनीति
Mahasamund Crime News : महासमुंद में ठगी का रैकेट पकड़ा गया, शिवा साहू की मां भी हिरासत में