डोंगरगढ़। राजनांदगांव जिले के बोरतालाब थाना क्षेत्र के कनघुर्रा जंगल में नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच हुई मुठभेड़ में घायल जवान आशीष शर्मा ने उपचार के दौरान अंतिम सांस ली। उनकी शहादत से पूरे पुलिस बल और इलाके में शोक की लहर फैल गई है।
संयुक्त सर्चिंग ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों का अचानक हमला
जानकारी के अनुसार, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ पुलिस की संयुक्त टीम नियमित सर्चिंग ऑपरेशन पर निकली थी। सुबह जंगल में आगे बढ़ते समय घात लगाए बैठे नक्सलियों ने फोर्स पर अचानक हमला बोल दिया। पहले ही हमले में नक्सलियों ने भारी फायरिंग की, जिसके बाद संयुक्त दल ने मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी।
अबूझमाड़ में सुरक्षाबलों ने नक्सली स्मारक ध्वस्त किया, तीन कामरेड की यादों पर रखा शिकंजा
कई घंटों तक जंगल में गूंजती रही गोलियों की आवाज
नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच यह मुठभेड़ कई घंटों तक चली। दोनों ओर से गोलियों की तीखी बौछार जारी रही और पूरा जंगल गोलियों की आवाज से थर्रा उठा। इसी दौरान जवान आशीष शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायल जवान को अस्पताल में भी नहीं बचाया जा सका
मुठभेड़ के दौरान घायल हुए जवान को साथी जवानों ने तुरंत डोंगरगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। डॉक्टरों ने उपचार शुरू किया, लेकिन गंभीर चोटों की वजह से आशीष शर्मा ने दम तोड़ दिया। उनकी शहादत की आधिकारिक पुष्टि पुलिस विभाग ने कर दी है।
इलाके में नक्सल विरोधी अभियान तेज
घटना के बाद पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने पूरे क्षेत्र में सघन तलाशी अभियान तेज कर दिया है। नक्सलियों की मौजूदगी वाले इलाकों में अतिरिक्त बल तैनात किया गया है और ऑपरेशन को और मजबूत किया जा रहा है।



More Stories
सरगुजा में नक्सली कमांडर हिडमा की तारीफ पर विवाद, यूट्यूबर सुरंजना सिद्दार के पोस्ट पर पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल
Illegal Paddy Transportation : लापरवाही महंगी पड़ी, चौकी कर्मचारियों को निलंबन
छत्तीसगढ़ शराब घोटाला : EOW ने 7 हजार पन्नों का 6वां पूरक चालान पेश किया