डोंगरगढ़। स्कूल में अनुशासन के नाम पर हुई एक खौफनाक घटना ने सभी को हैरान कर दिया है। क्लासरूम में मात्र कुछ सेकंड की देरी से किताब निकालने पर एक शिक्षिका ने 13 वर्षीय छात्र के साथ ऐसी मारपीट की कि मासूम की सुनने की क्षमता तक प्रभावित हो गई।
Bilaspur train accident : असिस्टेंट लोको पायलट रश्मि राज सस्पेंड, जांच पूरी होने तक निलंबन जारी
घटना के अनुसार, शिक्षिका ने गुस्से में बच्चे का कान मरोड़ा और उसकी कनपटियों पर जोरदार थप्पड़ जड़ दिए। दर्द से तड़पता हुआ छात्र किसी तरह घर पहुंचा। घर पहुंचकर उसने इशारों में अपने माता-पिता को बताया कि उसे ठीक से सुनाई नहीं दे रहा है।
चिंतित परिजन तुरंत उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच में बताया कि बच्चे के कान की नसों पर गंभीर चोट पहुंची है, जिसके कारण सुनने की क्षमता प्रभावित हुई है। डॉक्टरों ने इसे संवेदनशील स्थिति बताते हुए इलाज जारी रखने की सलाह दी है।
परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने संबंधित शिक्षिका के खिलाफ मारपीट और बाल सुरक्षा कानूनों के तहत FIR दर्ज कर ली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और स्कूल प्रबंधन से भी पूछताछ शुरू कर दी गई है।
स्थानीय लोगों और अभिभावकों में इस घटना को लेकर गुस्सा है। सभी ने कड़ी कार्रवाई की मांग की है ताकि ऐसी अमानवीय घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।



More Stories
Raipur Lift Accident : सोसायटी लिफ्ट अचानक हुई अनियंत्रित, वायरल वीडियो से मचा हड़कंप
SDM Office : रीकाउंटिंग के बदले 10 लाख की मांग! SDM के रीडर पर गंभीर आरोप
Raigarh Police : ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर करोड़ों की ठगी, रायगढ़ पुलिस की सटीक ट्रैकिंग