CG Congress District President List : रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस संगठन में बड़े फेरबदल की तैयारी अंतिम चरण में है। कांग्रेस के नए जिलाध्यक्षों की सूची अगले दो-तीन दिनों में जारी हो सकती है। इसी प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए AICC ने मंगलवार को दिल्ली में प्रदेश नेतृत्व की महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है। इसमें प्रदेशाध्यक्ष दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत और कई अन्य वरिष्ठ नेता शामिल होंगे।
शीर्ष नेतृत्व ने छत्तीसगढ़ समेत देश के 12 राज्यों में चल रहे एसआइआर को लेकर बैठक बुलाई है. हालांकि, यह भी माना जा रहा है कि संगठन सृजन अभियान के तहत नए जिला अध्यक्षों की सूची फाइनल हो सकती है. पार्टी सूत्रों का कहना है कि जिला अध्यक्षों की चयन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. बिहार विधानसभा चुनाव की वजह से अटकी हुई थी. इस पर सिर्फ राहुल गांधी की अंतिम मुहर बाकी है. संगठन में बड़े बदलाव की चर्चा है.
शीर्ष नेतृत्व ने छत्तीसगढ़ समेत देश के 12 राज्यों में चल रहे एसआइआर को लेकर बैठक बुलाई है. हालांकि, यह भी माना जा रहा है कि संगठन सृजन अभियान के तहत नए जिला अध्यक्षों की सूची फाइनल हो सकती है. पार्टी सूत्रों का कहना है कि जिला अध्यक्षों की चयन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. बिहार विधानसभा चुनाव की वजह से अटकी हुई थी. इस पर सिर्फ राहुल गांधी की अंतिम मुहर बाकी है. संगठन में बड़े बदलाव की चर्चा है.
राहुल गांधी की अंतिम मंजूरी के बाद जारी होगी सूची
कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, 41 जिलाध्यक्षों में से 27 चेहरों को बदलना लगभग तय माना जा रहा है। वहीं 14 जिलाध्यक्षों में से सिर्फ 5–6 को ही दोबारा मौका मिलने की संभावना है। चयन प्रक्रिया पहले ही पूरी हो चुकी थी, लेकिन बिहार विधानसभा चुनाव के कारण सूची जारी नहीं हो सकी। अब सिर्फ राहुल गांधी की अंतिम मुहर बाकी है।



More Stories
LoC Drone : जम्मू-कश्मीर के सांबा, राजौरी और पुंछ में LoC पर एक साथ दिखे 5 ड्रोन, सुरक्षा एजेंसियों में मचा हड़कंप
Severe Cold In Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड, मौसम विभाग ने जारी किया शीतलहर का अलर्ट
12 Jan 2026 Raipur Crime Update: चोरी, ठगी, मारपीट और सड़क हादसे से दहला इलाका, पुलिस अलर्ट।