नई दिल्ली। भारतीय वायु सेना का एक PC-7 ट्रेनिंग विमान शुक्रवार दोपहर चेन्नई के तांब्रम क्षेत्र के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। राहत की बात यह रही कि विमान में सवार दोनों पायलट समय रहते सुरक्षित बाहर निकलने में कामयाब रहे। उन्हें मामूली चोटें आईं, जिनका तुरंत उपचार किया गया।
रूटीन ट्रेनिंग मिशन के दौरान हुई दुर्घटना
वायुसेना के अनुसार, यह विमान एक नियमित प्रशिक्षण मिशन पर था।
-
विमान ने दोपहर 1:45 बजे तांब्रम स्टेशन से उड़ान भरी थी।
-
यह एक रूटीन ट्रेनिंग फ्लाइट थी, जिसमें पायलटों को बेसिक फ्लाइंग स्किल्स सिखाई जाती हैं।
लगभग 2 बजे उड़ान के दौरान विमान अचानक नीचे गिर गया और तांब्रम के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह स्थान चेन्नई में स्थित सुलुर एयर बेस के नजदीक है।
पायलटों ने दिखाई बहादुरी, सुरक्षित निकले बाहर
दुर्घटना के दौरान दोनों पायलटों ने तुरंत इमरजेंसी प्रक्रिया अपनाई और खुद को विमान से सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
वायुसेना के एक अधिकारी ने बताया कि—
“पायलटों ने समय रहते बहादुरी दिखाई और आपातकालीन प्रक्रिया का सही तरीके से पालन करते हुए खुद की जान बचाई।”
दोनों को केवल हल्की चोटें आईं और उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया।
दुर्घटना की जांच के आदेश
वायुसेना ने मामले की गंभीरता को देखते हुए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दे दिया है। जांच टीम यह पता लगाएगी कि विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के पीछे तकनीकी कारण थे या फिर कोई अन्य वजह।
वायुसेना ने दी आधिकारिक पुष्टि
वायुसेना ने कहा कि इस तरह के प्रशिक्षण मिशन पायलटों को उड़ान के विभिन्न चरणों में दक्ष बनाने के लिए आवश्यक होते हैं। हादसे की जांच पूरी होने के बाद विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी।



More Stories
Digital Arrest : टेलीकॉम अधिकारी बनकर ठगों ने बुजुर्ग दंपती को डराया, 17 दिन में उड़ा लिए 15 करोड़
Grok AI : X ने मानी कंटेंट मॉडरेशन में चूक, Grok पर AI से अश्लील तस्वीरें बनाने पर लगी रोक
Big Statement By PM Modi : सोमनाथ तोड़ने वाले इतिहास में सिमटे, आज भी मंदिर पुनर्निर्माण का विरोध करने वाली ताकतें सक्रिय