Chaitanya Baghel’s property attached रायपुर। छत्तीसगढ़ शराब घोटाले की जांच में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की 61.20 करोड़ रुपए की संपत्ति अटैच कर दी है। ईडी के अनुसार, अटैच की गई संपत्तियों में 364 आवासीय प्लॉट, कृषि भूमि और 1.24 करोड़ रुपए की चल संपत्तियां (बैंक बैलेंस व एफडी) शामिल हैं। ईडी अब तक इस केस में कुल 276 करोड़ रुपए की संपत्ति कुर्क कर चुकी है।
Drunken Riot : बिलासपुर में नशेड़ी कार सवारों का उत्पात, ‘पुलिस’ लिखी नंबर प्लेट से लोगों को धमकाया
कौन-कौन सी संपत्तियां कुर्क हुईं?
ईडी के अधिकारियों के मुताबिक:
-
364 आवासीय प्लॉट व कृषि भूमि – कीमत 59.96 करोड़ रुपए
-
1.24 करोड़ रुपए की चल संपत्ति
-
बैंक बैलेंस + फिक्स्ड डिपॉजिट
यह कार्रवाई शराब घोटाला मनी लॉन्ड्रिंग केस के तहत की गई है।
भूपेश बघेल का पलटवार — “डरा नहीं सकते”
ईडी की कार्रवाई के बाद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने लिखा—“सोचते हो कि पैतृक संपत्ति जब्त करके डरा लोगे?हम कांग्रेस के सिपाही हैं, ‘डरो मत’ के अनुयायी हैं। बस्तर के जल-जंगल-जमीन को जब्त करने वालों के खिलाफ हम चुप नहीं बैठेंगे।”



More Stories
सरगुजा में नक्सली कमांडर हिडमा की तारीफ पर विवाद, यूट्यूबर सुरंजना सिद्दार के पोस्ट पर पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल
Illegal Paddy Transportation : लापरवाही महंगी पड़ी, चौकी कर्मचारियों को निलंबन
छत्तीसगढ़ शराब घोटाला : EOW ने 7 हजार पन्नों का 6वां पूरक चालान पेश किया