Categories

November 27, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

अमित शाह का बिहार में जोरदार हमला: कहा – राहुल गांधी और तेजस्वी यादव सीमांचल को घुसपैठियों का अड्डा बनाना चाहते हैं

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में प्रचार ने रफ़्तार पकड़ ली है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को पूर्णिया पहुंचे, जहां उन्होंने एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद प्रमुख तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोला।

अमित शाह ने कहा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव बिहार के सीमांचल क्षेत्र को घुसपैठियों का अड्डा बनाने पर आमादा हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार हर अवैध प्रवासी की पहचान करेगी, उनके नाम मतदाता सूची से हटाएगी और उन्हें निर्वासित किया जाएगा।

GST Ghee Price : GST से सस्ता हुआ था घी, अब फिर ₹90 तक महंगा — कंपनियों का नया झटका!

गृहमंत्री ने कहा, “बिहार की जनता अब ग़लत हाथों में सत्ता नहीं जाने देगी। एनडीए 243 सदस्यीय विधानसभा में 160 से ज़्यादा सीटें जीतकर पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगा।”

शाह ने लोगों से एनडीए प्रत्याशियों को भारी मतों से जिताने की अपील करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने बिहार के विकास के लिए कई ऐतिहासिक योजनाएँ शुरू की हैं — जिनमें इन्फ्रास्ट्रक्चर, शिक्षा, और रोजगार सृजन को प्राथमिकता दी गई है।

About The Author