Categories

November 27, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

Mirzapur Train Accident : मिर्जापुर में कार्तिक पूर्णिमा के दिन बड़ा हादसा, श्रद्धालु ट्रैक पार करते समय कालका मेल की चपेट में आए

मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बड़ा रेल हादसा हो गया। चुनार रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आने से चार श्रद्धालुओं की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब श्रद्धालु प्लेटफॉर्म बदलने के लिए जल्दबाजी में रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे, तभी विपरीत दिशा से आ रही कालका मेल एक्सप्रेस ट्रेन ने उन्हें टक्कर मार दी।

Chhattisgarh Crime News : बस्तर तांत्रिक हत्याकांड, जादू-टोने के शक में सिरहा की हत्या करने वाले 6 आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा, कोर्ट ने लगाया अर्थदंड

श्रद्धालु चोपन-प्रयागराज पैसेंजर से उतरे थे

जानकारी के अनुसार, सभी श्रद्धालु चोपन-प्रयागराज पैसेंजर ट्रेन से प्लेटफॉर्म नंबर चार पर उतरे थे। उन्हें दूसरे प्लेटफॉर्म पर जाना था, लेकिन जल्दबाजी में उन्होंने पटरियां पार करने का प्रयास किया। तभी अचानक सामने से कालका मेल ट्रेन आ गई, जिससे चार श्रद्धालु मौके पर ही मौत का शिकार हो गए।

स्टेशन पर मचा हड़कंप, मौके पर पहुंचे अधिकारी

घटना के बाद स्टेशन पर अफरातफरी का माहौल बन गया। रेलवे पुलिस और आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन के अधिकारी भी स्टेशन पहुंचे।

 कार्तिक पूर्णिमा स्नान के लिए जा रहे थे श्रद्धालु

बताया जा रहा है कि सभी मृतक कार्तिक पूर्णिमा स्नान के लिए प्रयागराज जा रहे थे। हादसे की खबर मिलते ही उनके परिजनों में कोहराम मच गया।

 जांच के आदेश

रेलवे प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं और यात्रियों को प्लेटफॉर्म पार करते समय सुरक्षा नियमों का पालन करने की अपील की है।

About The Author