USA Terror Attack : अमेरिका से एक बड़ी खबर सामने आई है। FBI ने हैलोवीन के मौके पर होने वाले एक बड़े आतंकी हमले को नाकाम कर दिया है। यह हमला इस्लामिक स्टेट (ISIS) की तर्ज पर किया जाना था। एजेंसियों ने इस साजिश से जुड़े दो चरमपंथियों मोमेद अली और माजिद महमूद को गिरफ्तार किया है। यह जानकारी FBI डायरेक्टर काश पटेल ने शुक्रवार को दी।
Plane crash shock: एअर इंडिया हादसा: एकमात्र जीवित बचे रमेश की हृदयविदारक कहानी
ISIS की तर्ज पर हमला करने की थी तैयारी
जांच एजेंसियों के मुताबिक, दोनों गिरफ्तार आरोपी इस्लामिक स्टेट की विचारधारा से प्रभावित थे और सोशल मीडिया के जरिए आतंकी विचारधारा फैलाने में सक्रिय थे। वे अमेरिका के कई भीड़भाड़ वाले इलाकों में एक साथ बम धमाके करने की योजना बना रहे थे ताकि हैलोवीन के दिन अधिकतम तबाही मचाई जा सके।
हैलोवीन को बनाया गया था निशाना
हैलोवीन के दौरान अमेरिका में लाखों लोग सड़कों पर जुटते हैं। आतंकियों ने इस दिन को चुनकर जनता के बीच भय और अराजकता फैलाने की साजिश रची थी। FBI को समय रहते सुराग मिल गया और उसने तुरंत एक्शन लेते हुए दोनों संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया।
FBI डायरेक्टर काश पटेल ने की पुष्टि
FBI डायरेक्टर काश पटेल ने बताया कि गिरफ्तारी की गई है, लेकिन फिलहाल एजेंसी ने पूरी डिटेल सार्वजनिक नहीं की है क्योंकि जांच अभी चल रही है। उन्होंने कहा कि “हमारे एजेंट्स ने एक बड़ा हमला रोककर देश को सुरक्षित रखा है। यह कार्रवाई दर्शाती है कि FBI किसी भी आतंकी खतरे से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।”
संदिग्धों से पूछताछ जारी
दोनों आरोपियों से लगातार पूछताछ की जा रही है। एजेंसियां यह जानने में जुटी हैं कि क्या इस साजिश में किसी विदेशी संगठन या नेटवर्क का हाथ था। शुरुआती जांच में पता चला है कि दोनों संदिग्धों ने ऑनलाइन ISIS से जुड़कर यह योजना बनाई थी।
अमेरिकी खुफिया एजेंसियों की चौकसी से बची तबाही
अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता से एक बार फिर बड़ी तबाही टल गई। FBI और Homeland Security की टीम ने इस ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम दिया। अमेरिकी सरकार ने एजेंसियों की इस कार्रवाई की सराहना की है।
व्हाइट हाउस ने दी सुरक्षा बलों को बधाई
व्हाइट हाउस की ओर से बयान जारी कर कहा गया कि “हमारी सुरक्षा एजेंसियों की तत्परता और समर्पण ने सैकड़ों निर्दोष नागरिकों की जान बचाई है।” राष्ट्रपति ने भी कहा कि देश में किसी भी प्रकार के आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।



More Stories
Android Users Beware! नया Sturnus मालवेयर बैंकिंग डिटेल्स और एन्क्रिप्टेड चैट्स तक कर सकता है एक्सेस, साइबर सिक्योरिटी रिपोर्ट में बड़ा खुलासा
Rare Earth Magnet : मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को बूस्ट सरकार ने लिए चार अहम फैसले
संसद में मनाया गया 150वां संविधान दिवस, राष्ट्रपति मुर्मू ने संविधान 9 नई भाषाओं में जारी किया; तीन तलाक, GST और अनुच्छेद 370 पर बोलीं महत्वपूर्ण बातें