Categories

November 27, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

Domestic Dispute

Domestic Dispute

Domestic Dispute: घरेलू विवाद से शुरू हुई लड़ाई ने लिया सामूहिक संघर्ष का रूप

Domestic Dispute दंतेवाड़ा, छत्तीसगढ़: जिले के कुआकोंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत बेड़मा गांव में एक साधारण घरेलू विवाद ने दो पक्षों के बीच भीषण संघर्ष का रूप ले लिया। एक बेटे द्वारा अपनी माँ को थप्पड़ मारने की मामूली घटना ने इतना तूल पकड़ा कि गांव में पंचायत बैठाई गई, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई, जिसमें 21 लोगों पर FIR दर्ज की गई है और 10 से अधिक लोग घायल हुए हैं। गांव में फिलहाल तनाव की स्थिति बनी हुई है।

WhatsApp storage management: अब गैलरी नहीं भरेगी WhatsApp की फोटोज से, जानें कौन-सी सेटिंग करनी है बंद

कैसे शुरू हुआ विवाद: बेटे ने मां को मारा थप्पड़

जानकारी के मुताबिक, घटना की शुरुआत तब हुई जब बेड़मा गांव के रहने वाले नंदा सोरी (25 वर्ष) ने घरेलू विवाद के चलते अपनी मां को थप्पड़ मार दिया।मां इस घटना से आहत होकर अपने मायके पक्ष के पास पहुंची और रोते हुए पूरी बात बताई।मायके पक्ष के लोगों को जब घटना का पता चला, तो वे अगले ही दिन महिला के घर पहुंचे और नंदा सोरी की पिटाई कर दी। इसके बाद मामला और ज्यादा बिगड़ गया।

Weapons confiscated: सोशल मीडिया पर हथियार लहराने वाले युवाओं पर दुर्ग पुलिस का हंटर

पंचायत में पहुंचा मामला, मारपीट में 10 घायल

मारपीट की घटना के बाद गांव में माहौल तनावपूर्ण हो गया।स्थिति को संभालने के लिए सरपंच की मौजूदगी में गांव की पंचायत बुलाई गई, जिसमें दोनों पक्षों को बुलाया गया।लेकिन पंचायत में भी विवाद शांत नहीं हुआ।दोनों पक्षों में फिर बहस शुरू हो गई, और देखते ही देखते लाठी-डंडे चलने लगे।एक-दूसरे पर जमकर हमला हुआ।मारपीट में 10 से ज्यादा लोग घायल हुए, जिनमें से 5 से 7 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

गांव में अभी भी तनाव

घटना के बाद से बेड़मा गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है।पुलिस गांव में गश्त कर रही है और दोनों पक्षों के लोगों से पूछताछ कर रही है।फिलहाल पुलिस ने सभी घायलों को चिकित्सकीय सहायता दिलाई है और शांति बनाए रखने की अपील की है।

About The Author