महासमुंद, 28 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले से एक दर्दनाक और शर्मनाक घटना सामने आई है। यहां चोरी के शक में ग्रामीणों ने एक दलित व्यक्ति की बेरहमी से पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौत हो गई। यह घटना बागबाहरा विकासखंड के ग्राम पतेरापाली की बताई जा रही है।
Amrish Puri Mogambo Look : सिर्फ 7 दिन में तैयार हुआ था मोगैंबो का आइकॉनिक कॉस्टयूम
मृतक की पहचान 50 वर्षीय कौशल सहिस, निवासी ग्राम मोहबा के रूप में हुई है। उसका शव रविवार सुबह गांव से करीब 500 मीटर दूर मुक्तिधाम के पास संदिग्ध हालत में मिला। पुलिस को सूचना मिलने के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया।
पुलिस जांच में सामने आया है कि शनिवार रात गांव में किसी चोरी की घटना को लेकर हंगामा हुआ था। ग्रामीणों को शक था कि चोरी में कौशल सहिस का हाथ है। इसी शक के आधार पर कुछ लोगों ने उसे पकड़कर बुरी तरह पीटा। गंभीर रूप से घायल कौशल की मौके पर ही मौत हो गई।



More Stories
Chandrakhuri Ram Statue : मकर संक्रांति के बाद चंद्रखुरी में विधि-विधान के साथ होगी प्रभु श्रीराम की प्रतिमा की स्थापना
CG NEWS : 5 लाख मिलने के बाद बढ़ा लालच, 25 लाख दहेज की मांग पर बहू को घर से निकाला
Chhattisgarh Dearness Allowance : सीएम साय की कर्मचारियों को बड़ी सौगात, महंगाई भत्ता बढ़कर हुआ 58%; चंद्रखुरी में जल्द स्थापित होगी प्रभु राम की नई प्रतिमा