रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज रविवार को कोरबा और जशपुर जिले के दौरे पर हैं। अपने दौरे की शुरुआत से पहले मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
Raipur Municipal Bond: रायपुर नगर निगम को 100 करोड़ के म्यूनिसिपल बॉन्ड जारी करने की मिली मंजूरी
सुबह जारी एक वीडियो संदेश में सीएम साय ने कहा, “सूर्य उपासना का यह महान पर्व आस्था, श्रद्धा और आत्मबल का प्रतीक है। यह पर्व परिवार और समाज के सुख-समृद्धि के लिए समर्पित है। मैं छठी मइया से प्रदेश के सभी लोगों के जीवन में खुशहाली और स्वास्थ्य की कामना करता हूं।”
🔹 कोरबा और जशपुर में होंगे कई कार्यक्रम
मुख्यमंत्री साय अपने एकदिवसीय दौरे में पहले कोरबा पहुंचेंगे, जहां वे विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा और स्थानीय जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे। इसके बाद वे जशपुर जाएंगे, जहां छठ पूजा के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे।
🔹 जनता से करेंगे संवाद
सीएम साय अपने दौरे के दौरान आम नागरिकों से भी मुलाकात करेंगे और उनकी समस्याओं को सुनेंगे। प्रशासनिक अधिकारियों को उन्होंने त्योहार के दौरान सुरक्षा और व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए हैं।



More Stories
DG-IG Conference Raipur : PM मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में रायपुर में सुरक्षा समीक्षा बैठक
रायपुर: लवली ढाबा में हुए अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी, साथ काम करने वाला मिस्त्री ही निकला कातिल
रायपुर: पुलिस कॉलोनी अमलीडीह में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ‘संविधान दिवस’, ठंड पर भारी पड़ा लोगों का उत्साह