Categories

January 26, 2026

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

Murder of wife: मामूली कहासुनी के बाद पति ने सब्बल से की पत्नी की हत्या, गिरफ्तार

Murder of wife कवर्धा, 21 अक्टूबर 2025 — छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक व्यक्ति ने मामूली घरेलू विवाद के चलते अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। घटना पांडातराई थाना क्षेत्र के सोढ़ा गांव की है। आरोपी पति को पुलिस ने घटनास्थल से गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है।

Raipur to Delhi flights: रायपुर से दिल्ली की हवाई यात्रा होगी और आसान, 26 अक्टूबर से दो नई फ्लाइट्स

क्या है मामला:

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी। विवाद ने देखते ही देखते उग्र रूप ले लिया और आरोपी ने पास ही रखी सब्बल (लोहे की छड़) से पत्नी पर हमला कर दिया। महिला की मौके पर ही मौत हो गई।

Compassionate Appointment: शहीद को सम्मान: एएसपी गिरपुंजे की पत्नी स्नेहा अब डीएसपी, पुलिस अकादमी में करेंगी ज्वाइन

पुलिस की कार्रवाई:

सूचना मिलते ही पांडातराई थाना की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस ने आरोपी पति को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया है।

इलाके में फैली सनसनी:

इस निर्मम हत्या से गांव में हड़कंप मच गया है। पड़ोसियों और स्थानीय ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। पुलिस स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है ताकि घटना के पीछे के कारणों को विस्तार से जाना जा सके।

About The Author