Bribery scandal बिलासपुर, छत्तीसगढ़| 17 अक्टूबर 2025| छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत ACB (आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो) ने एक और बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। सक्ती जिले के डभरा में पदस्थ ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर (BMO) डॉ. राजेंद्र कुमार पटेल को आज 15,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया।
High Court : ने समीर वानखेड़े मामले में केंद्र को झटका, लगाया 20,000 रुपये का जुर्माना
ACB की बिलासपुर यूनिट द्वारा की गई यह लगातार 35वीं ट्रैप कार्रवाई है, जो भ्रष्टाचार के खिलाफ एजेंसी की सक्रियता को दर्शाती है।
ऐसे हुआ भंडाफोड़
घटना की शुरुआत 6 अक्टूबर 2025 को हुई, जब उमेश कुमार चंद्रा, जो डभरा के BMO कार्यालय में बाबू के पद पर कार्यरत हैं, ने ACB में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में बताया गया कि यात्रा भत्ते के भुगतान (₹81,000) के एवज में BMO द्वारा उनसे ₹32,500 की रिश्वत मांगी गई, जिसमें से ₹16,500 पहले ही दिए जा चुके थे, और शेष ₹16,000 की और मांग की जा रही थी।
Attempted Murder: पुलिस की तत्परता से टली बड़ी घटना, चार कुख्यात बदमाश पकड़े गए
ACB द्वारा शिकायत का गोपनीय सत्यापन किया गया, जो सही पाया गया। बाद में मोलभाव के बाद रिश्वत की राशि ₹15,000 तय की गई, और ACB ने आरोपी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया।



More Stories
CG BREAKING : बर्खास्तगी और प्रताड़ना से तंग नगर सैनिक ने कलेक्ट्रेट में की आत्महत्या की कोशिश, सुसाइड नोट में अधिकारियों पर लगाए गंभीर आरोप
Weather Changed : सर्दी हुई कमजोर, न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी से लोगों को राहत
CG NEW : रायपुर में पुलिस कमिश्नरी सिस्टम का ‘पावर’ एक्शन मोड में खाकी, सड़कों पर उतरे अफसर